फोटो:- उप जिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ताजिया जुलूस रास्तों का निरीक्षण करते हुए
_____
जसवंतनगर (इटावा)। 10 दिनों तक चलने वाला मोहर्रम का त्यौहार यदि गुरुवार की शाम चांद दिख गया, तो 20 जुलाई से ताजिए निकलने शुरू होंगे
बताया गया है कि मोहर्रम 10 दिनों तक मनाया जाता और जलूस निकलते हैं। क्षेत्रीय प्रशासन ताजियों को लेकर काफी संवेदनशील है और शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की व्यवस्था में जुट गया है।
उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बुधवार को एक साथ नगर में भ्रमण करके ताजियों के जलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया। साथ ही इस्लाम अनुयायियों से जलूस दौरान प्रशासन द्वारा किए जाने वाले इंतजामों तथा सुरक्षा प्रबंधों की व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की गई। यह अधिकारी सभी जलूस मार्गों तथा ताजिया रखे जाने वाले स्थानों और कब्रिस्तान का मुआयना करने पहुंचे ।उन्होंने इमामबाड़े,करबला को भी देखा। उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका प्रशासन को मोहर्रम के दौरान नगर में चाक-चबंद साफ सफाई व्यवस्था रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
बताया गया है कि यदि 20 जुलाई से मोहर्रम शुरू होता है, तो 27 को मेहंदी का जुलूस निकलेगा। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि इस बार अलम का जुलूस नहीं निकाले जाने की योजना है और इसे उसके यथास्थान फक्कड़ पुरा मोहल्ले में रखा जाएगा। मोहर्रम दौरान भारी पुलिस व पीएसी बल की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
_____
∆वेदव्रत गुप्ता