महासफाई अभियान चलाकर जसवंतनगर को चमकाने की कोशिश

     *चेयरमैन सत्यनारायण संखवार खुद कर रहे हैं, मॉनिटरिंग      *नालों की तरी झाड़ सफाई, जलभराव से अब काफी राहत 

 फोटो:- जसवंतनगर में चल रहा महा सफाई अभियान, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, अरविंद शर्मा कर रहे हैं। नाली नालियों और कूड़े के ढेरों की सफाई पर खासा जोर
_______
   
जसवंतनगर(इटावा)”कौन कहता है,आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों”.. यह पंक्तियां उन लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं, जो कुछ कर गुजरना चाहते हैं।
जसवंतनगर के पालिकाअध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार  इन दिनों इन पंक्तियों को धरातल पर उतारने और अपने जसवंतनगर कस्बे को “चमाचम” कस्बा बनाने में पूरी ताकत और जी जान से जुटे हैं। उसके कुछ सार्थक परिणाम अब नजर भी आने लगे है।
नगर में पिछले चार-पांच दिनों से पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में महा सफाई अभियान  चलाया जा रहा है, उससे काफी कुछ साफ सफाई की व्यवस्थाएं सुधरी  दिख रही हैं। बरसात के मौसम के बावजूद उन मोहल्लों में जलभराव के हालात अब वैसे नहीं दिखाई दे रहे, जैसे प्रायःदिखते थे।
     महासफाई अभियान की शुरुआत पालिका अध्यक्ष द्वारा पालिका के उत्साही कर अधिकारी अरविंद शर्मा के सहयोग से 14 जुलाई से सिसहाट के वार्डों से हुई थी। उन्होंने इसके बाद मोहन की मड़ैया, कोठी कैस्थ इलाकों में इस सफाई अभियान की धमक पहुंचाई है। अन्य मोहल्लों की ओर भी यह अभियान  बढ़ा है।
   नगर पालिका के पास कुल मिलाकर 125 से ज्यादा सफाई कर्मी है, जिनमें  से 20 विभिन्न  कूड़ा गाड़ियों, ट्रैक्टरों, जेसीबी आदि पर कार्यरत रहते हैं ।शेष को उन्होंने एक साथ उपरोक्त मोहल्लों में लगाया है और प्रतिदिन उनसे 6 से 8 घंटे तक सफाई अभियान के तहत सफाई कार्य कराया जा रहा है। नालों की तरी-झाड़ सफाई पर विशेष जोर दिया गया है, ऐसे नालों की साफ सफाई की मॉनिटरिंग स्वयं पालिका अध्यक्ष कर रहे है ,जिनकी बरसों से तरी झाड़ सफाई नहीं हुई थी। 
    सड़कों पर जमा मिट्टी, घास-फूस, कूड़े के ढेर साफ कराए गए हैं तथा नालों में भरा कचरा और गोंत निकलवाया गया और साफ कराया गया। साथ ही बंद पड़े नाले नालियों को  खोल दिया गया है, जिससे अब इन मोहल्लों में गंदगी काफी कुछ खत्म हो गई है।
   कोठी कैस्थ इलाके में जलभराव की समस्या को लेकर गंभीर पालिका अध्यक्ष और सफाई विभाग ने वहां सीवर पाइप डलवाने और उसे सिरसा नदी में छोड़ने की, जो योजना बनाई है, उसमें अभी वक्त लगेगा ,फिर भी सफाई विभाग के पूरे अमले को लगाकर वहां नालों से कचरा साफ कराया गया है । उनकी रुकावट दूर की गई है, जिससे इस इलाके में जलभराव के हालातों में काफी सुधार आया है।
   पालिका के सफाई प्रभारी राम सिया ने बताया है कि महा सफाई अभियान आगामी 21 जुलाई तक चलेगा,  यदि सभी मोहल्लों में नाले नालियों और पुराने जमा कूड़े कचरे को पूरी तरह साफ न कराया जा सका, तो पालिका अध्यक्ष इस अभियान को आगे भी चलवाएंगे। उन्होंने बताया कि न केवल सफाई का काम कर हो रहा है, बल्कि नालों में दवाइयों का छिड़काव भी करा रहे हैं। चूना भी डलवा रहे हैं, ताकि मक्खियों मच्छरों का प्रकोप खत्म हो सके। 
   राम सिया ने दावे के साथ कहा कि नगर अब पहले से ज्यादा साफ सुथरा है । हम कर्मचारी गण स्वच्छ भारत अभियान को ही सफल नहीं बना रहे हैं, बल्कि अपने जसवंत नगर को चमाचम नगर बनाना हमारा लक्ष्य बन गया है। उन्होंने बताया कि पालिका अध्यक्ष के साथ नगरपालिका के अन्य विभागों के कर्मचारी तथा विभिन्न वार्डों के सभासद भी हम कर्मचारियों का सहयोग और हौसला अफजाई कर रहे हैं।:
-वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button