भरथना, इटावा! कोतवाली पुलिस ने विद्यालय में चोरी की घटना के दूसरे दिन एक चोर को मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी किये गये घरेलू उपकरणों सहित 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में स्थानीय कोतवाली पुलिस के अनुसार विगत दिवस 17 जुलाई को क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गिहार नगर भरथना की प्रधानाध्यापक ज्ञानप्रभा ने पुलिस में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में कमरे, आफिस के ताले तोड़कर कमरों में रखा सामान चोरी किये जाने के सम्बन्ध में सूचना दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 18 जुलाई की रात्रि को भरथना पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैंकिग की जा रही थी, तभी प्राप्त आपराधिक सूचना के आधार पर मुकदमा से सम्बन्धित 1 अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र शंकर बाल्मीकि निवासी काशीराम कालोनी (गिहार नगर) कस्बा व कोतवाली भरथना जनपद इटावा को काशीराम कालोनी भरथना के पास से चोरी किये गये सामान सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चोर के कब्जे से 1 सीपीयू चुराया हुआ, 1 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 पंखा छत वाला, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button