इटावा। अन्तर्जनपदीय वाहन व मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की गयी 3 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल, फर्जी नम्बर प्लेट, अवैध तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 17 जुलाई की रात्रि को थाना पछायगांव पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत चौकी कोरी कुँआ पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चौंकिग की जा रही थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि व अन्य जनपदों से वाहन एवं मोबाइल चोरी करने वाला व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार होकर उदी की ओर से जनपद आगरा की ओर जा रहा है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चौकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को चौकी कोरी कुँआ से गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से तमन्चा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर, 5 मोबाइल बरामद किये गये। बरामद मोबाइलों के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा यह मोबाइल व अन्य जनपदों के विभिन्न स्थानों से चोरी किये गये हैं तथा मोटर साइकिल के बारे में बताया कि यह मोटर साइकिल मेरे द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत नुमाइश पण्डाल से चोरी की गयी थी इसी प्रकार मेरे द्वारा अन्य 2 मोटर साइकिल भी चोरी की गयी है, अभियुक्त की निशादेही के आधार पर 2 अन्य चोरी की मोटर साइकिल को गाँव बहादुरपुर में यात्री प्रतिक्षालय के पास से बरामद किया। घटना मंे मुच्ची उर्फ रमजानी पुत्र मुन्नू निवासी जाफरगंज जनपद फतेहपुर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम मंे अनुभव चौधरी थानाध्यक्ष पछांयगांव, उ.नि. प्रेमचन्द्र, उ.नि. सौरभ राणा, हे.का. प्रेमबाबू, का. रमन कुमार, अभिषेक कुमार, मंयक शर्मा, चालक सोनू चौधरी रहे। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिय अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने 5000 रूपये से पुरूस्कृत किया।

 

Related Articles

Back to top button