सैफई अस्पताल के थप्पड़बाज डाक्टरांे की जांच

 

इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में थप्पड़बाज डाक्टरांे की जिला प्र्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी रात में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। हालांकि मीडिया को कुछ भी बताने से अधिकारी बचते नजर आए। एक दिन पहले दो डाक्टरांे ने अलग अलग मरीजांे को पीटा था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। समाजवादी पार्टी ने इस बात को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस थप्पड़ कांड की जांच शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी अवनीश राय ने पांच प्रशासनिक अधिकारियांे की एक टीम थप्पड़ कांड की जांच के लिए गठित की है। जांच टीम मंे अपरजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसडीएम सैफई, सीओ सैफई समेत 5 पुलिस अधिकारी शामिल है। डीएम के निर्देश पर बीती रविवार की रात मंे ही सभी जांच अधिकारियांे ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर थप्पड़ कांड की जांच की है। जांच टीम के सदस्यांे ने दोनांे पीड़ित मरीजांे से थप्पड़बाज डाक्टरांे की सिलसिलेवार ढंग से करतूतांे की जानकारी ली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने साफ साफ कहा है कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में राज्यभर के मरीज उपचार कराने के लिए आते है। इसके बावजूद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डाक्टरांे का यह व्यवहार पूरी तरह से अनुचित है। डाक्टरांे की इन करतूतांे पर जब तक कार्रवाई अमल मंेे नहीं लाई जाएगी, तब तक दूसरे डाक्टरांे को सबक नहीं मिलेगा।

 

 

Related Articles

Back to top button