शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

 

ऊसराहार, इटावा। सामाजिक संस्था जनदृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के तत्वाधान में संत पाल सिंह राठौड़ स्मृति राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का आयोजन प्रभा शंकर मेमोरियल स्काउट भवन बदायूं में 15 जुलाई को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश समेत देश के 26 राज्यों के 125 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह में विकासखंड ताखा के प्राथमिक विद्यालय नगला मके के शिक्षक राम जी शर्मा,विकासखंड भरथना के कंपोजिट विद्यालय बिबौली के शिक्षक ऋषभ त्रिवेदी को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया। शिक्षक राम जी शर्मा ने बताया उक्त राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह के लिए पूरे देश के शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड,गुजरात,बिहार,जम्मू कश्मीर समेत 26 राज्यों से आवेदन आए थे।निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर शिक्षा के क्षेत्र में और अपने विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे देश के 125 शिक्षकों का चयन किया गया।इस प्रकार के सम्मान से हमें अपने कार्य क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है।शिक्षक संगोष्ठी में प्रतिभाग करने से अन्य शिक्षकों के नए नए विचारों का आदान-प्रदान होता है उन विचारों को हम अपने विद्यालयों में लागू कर छात्र हित में कार्य करते हैं।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व कमिश्नर एवं डीएम दिनेश कुमार सिंह, सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप,विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक युवा कल्याण विभाग भारत सरकार डॉ दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम आयोजक व जनदृष्टि के संस्थापक अध्यक्ष हरी प्रताप सिंह राठौड़ ने सफल आयोजन किया।

 

Related Articles

Back to top button