नहाने गए किसान की बंबे मे डूबकर मौत

 

ऊसराहार, इटावा। नहाने के लिए गए किसान की बंबे मे डूबकर मौत हो गई किसान का शव बंबे मे आठ किलोमीटर तक बहता चला गया ग्रामीणों ने वहते शव को देख पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने किसान के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया है।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला बडे निवासी सरनाम सिंह पुत्र स्वर्गीय कन्हैयालाल 55 वर्ष रविवार को सुबह नौ बजे गांव के सीप से गुजरे गांगसी रजवाह मे नहाने गए थे बताया जाता है नहाते समय वह बंबे मे डूब गये आसपास लोगो को भी पता नही चला सरनाम के डूबने के कुछ देर बाद उनका शव बंबे मे पानी के बहाव के साथ बहने लगे धीरे धीरे शव घटनास्थल से लगभग आठ किलोमीटर दूर नगला चतुर के समीप पहुच गया जहां ग्रामीणों ने बहते शव को देख पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुच गए और शव को पानी से बाहर निकलवाया मौजूद लोगो ने शव की पहिचान शरनाम के रूप मे की तो उनका पुत्र शिवशंकर भी स्वजनों के साथ मौके पर पहुच गया उसने बताया उसके पिता मानसिक रूप से भी कुछ कमजोर थे सुबह नहाने गए थे और अचानक गायब हो गए थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

Related Articles

Back to top button