विश्व कौशल दिवस पर निकली रैली, दिलाई गई जागरूकता की शपथ

फोटो:- युवा कौशल विकास दिवस पर जसवंत नगर में रैली निकाली जाती हुई
________________
जसवंतनगर (इटावा)।नगर में शनिवार को छिमारा रोड जसवन्तनगर स्थित एक मैरिज होम से कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र द्वारा युवा कौशल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई।  रैली मैरिज होम से नगर के  हाइवे स्थित बस स्टैंड चौराहा तक  घूमी।     कौशल विकास दिवस के इस मौके पर प्रत्येक युवा छात्र से एक- एक अन्य व्यक्ति में कौशल विकाश जागरूकता  पैदा कराने की शपथ दिलाई गई। जरूरतमंद छात्राओं को सरकार की तरफ से निःशुल्क पुस्तक व यूनिफॉर्म वितरित की गईं।     इस कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र प्रबंधक मोहम्मद सादिक ने बताया कि इस केंद्र में ग्राम निलोई,कैस्थ,धौलपुर खेड़ा व जसवंतनगर बच्चे प्रशिक्षण ले रहे है। 
 उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले विश्व युवा कौशल दिवस  योजना की सुरुवात की थी। इस योजना के तहत सरकार देश के युवाओं को अलग अलग औद्योगिक क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के लिए 3 महीने 6 महीने और 1 वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। प्रशिक्षण कंप्लीट हो जाने के बाद  सरकार की तरफ से प्रशिक्षित युवक युवती को को एक प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसकी वैल्यू पूरे देश में है। सर्टीफिकेट देशभर में मान्य है और  युवा देश मे कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकते है।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button