साथ जिएंगे-साथ मरेंगे” की तर्ज पर नहर में कूदे प्रेमी का शव बरामद
*लव जेहाद का प्रकरण *प्रेमिका डूबने से बचा ली गई थी
फोटो:- मृतक प्रेमी का फाइल फोटो
जसवन्तनगर(इटावा)। बलरई इलाके से होकर बहने वाली भोगनीपुर गंग नहर में उस 23वर्षीय युवक का शव शनिवार की शाम बरामद हो गया ,जो गुरुवार को अपनी प्रेमिका के साथ “साथ जिएंगे साथ मरेंगे” की तर्ज पर मृत्यु को गले लगाने के लिए फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद इलाके में “भूड़ा के पुल के पास” नहर में कूदा था।
इमरान नामक युवक ,जब अपनी प्रेमिका के साथ नहर में कूदा था, तो नहर में नहा रहे लोगों ने उसकी प्रेमिका को तो बचा लिया था, मगर इमरान का पता नहीं चल सका था। उसे 3 दिनों से शिकोहाबाद से लेकर जसवंतनगर तक नहर में तलाशा जा रहा था। युवक कन्नौज जनपद के इंदरगढ़ इलाके का निवासी था।
नहर में युवक की खोज के दौरान शनिवार शाम जब शव बरामद हुआ, तो उसकी शिनाख्त उसके भाई अबरार पुत्र इसरार ने की।
बताते हैं कि इन प्रेमी प्रेमिका के बीच लव जिहाद का प्रकरण होने के कारण विरोध था और युवती के घर वाले इस मुस्लिम युवक से शादी करने को कतई तैयार नहीं थे, इसलिए दोनों ने कन्नौज से भागकर शिकोहाबाद के पास साथ साथ मरने का रास्ता नहर में कूदकर जान देने का चुनाव चुना।
बलरई थाना निरीक्षक अल्मा अहिरवार ने बताया है कि शव को नहर से निकलवाकर शिकोहाबाद पुलिस और परिजनों के सुपर्द कर दिया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए शिकोहाबाद पुलिस ने फिरोजाबाद भेजा है।
_वेदव्रत गुप्ता