जसवंतनगर में फिर पकड़ा गया टाटा का नकली नमक
Madhav SandeshJuly 14, 2023
फोटो:- टाटा नमक की नकली पैकिंग करने वाली फैक्ट्री से बरामद सामान
जसवंतनगर(इटावा)। ब्रांडेड कंपनी टाटा की पैकिंग में नकली टाटा नमक बेचने का मामला एक बार फिर यहां सामने आया है।
टाटा कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने गुरुवार शाम नगर में एक मकान पर छापा डालकर तीन दर्जन बोरियो में भरा नकली टाटा नमक बरामद किया है।
छिमारा रोड स्थित हरदयाल नगर में स्थित रजनेश कुमार पुत्र कृपाल सिंह के मकान में चल ही नमक की अवैध फेक्ट्री में दबिश दी गई, जिससे भारी मात्रा में नकली टाटा नमक बरामद हुआ है।
टीम के साथ मैनपुरी के हिन्दपुरम कालोनी निवासी प्रदीप कुमार सागर जो कि अनुसंधान ग्लोबल कम्पनी में इंवेस्टीगेटर पद पर कार्यरत साथ थे। उन्होंने बताया कि जसवंत नगर इलाके में टाटा नमक की पैकिंग की नकल करके नकली नमक बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। पिछले हफ्ते ऐसा नमक यहां पकड़ा गया था। नकली नमक बेचे जाने की सूचना पर गुरुवार को वह फिर जसवंत नगर पहुंचे।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी को नकली नमक की बिक्री के संबंध में अवगत कराते हुए छापा मारने के लिए उनसे पुलिस टीम भेजने का आग्रह किया।
थाना प्रभारी ने कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस बल सूचित स्थान पर भेज कर दबिश दी, जहां से मकान मालिक रजनेश कुमार को हिरासत लिया गया। उसके यहां से से टाटा कंपनी के नकली व तड़का नामक नमक के 39 कट्टों में भरे पैकेट समेत 10 किलोग्राम खुला नमक तथा सिलाई व पैकिंग की दो मशीनों को जब्त किया गया।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया है कि कॉपीराइट की धारा 63/65 के अलावा धारा420 में मामला दर्ज किया गया है।
____
*वेदव्रत गुप्ता*
____
Madhav SandeshJuly 14, 2023