वर्षा के चलते जसवंतनगर इलाके में बेसिक स्कूलों की हालत खराब
*प्राइमरी धनुवा में कक्षों में पानी घुसा *ऐसी ही हालत नगला नवल, मीरख पुर पुठिया और खेड़ा बुजुर्ग में
Madhav SandeshJuly 14, 2023
फोटो:- जसवंत नगर इलाके के बेसिक स्कूलों में भारी वर्षा से हुआ जलभराव एक स्कूल में प्रधानाचार्य जलभराव के बीच एक कक्षा में कुर्सी पर बैठे हुए
_______
जसवंतनगर(इटावा)। पिछले 20 दिनों से हो रही मानसूनी वर्षा ने इलाके में बेसिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है।
कई प्राइमरीऔर जूनियर स्कूल वर्षा के चलते तालाबों में तब्दील हो गए हैं। कई के भवनों, मैदानों और कक्षाओं में पानी घुस गया है।
अनेक प्राइमरी और जूनियर स्कूल तो ऐसे हैं, जिन तक पहुंचने के लिए छात्र -छात्राओं को पानी और कीचड़ में घुसकर जाना पड़ रहा है।जानकारी में तो यहां तक आया है कि कई स्कूलों की बिल्डिंगे चू रही हैं और गिरासू हालत में है।
विकासखंड जसवंतनगर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कुल मिलाकर 181 जूनियर और प्राइमरी बेसिक स्कूल है। इनमें 111 प्राइमरी, 30 जूनियर तथा 40 कंपोजिट स्कूल हैं।इनमे आधे से ज्यादा भारी वर्षा के चलते प्रभावित हैं।
जानकारी मिली है कि जनकपुर में प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग न केवल टपक रही है, बल्कि उसके कक्षों के लेंटर कभी भी गिर सकते हैं।
खेड़ा बुजुर्ग गांव के स्कूल में पिछले 10 दिनों से पूरे भवन में पानी भरा हुआ है, क्योंकि इस स्कूल के पीछे स्थित तालाब के ओवरफ्लो होकर उसका पानी स्कूल के अंदर घुस गया है।
ग्राम धनुवा के प्राइमरी स्कूल में कक्षाओं में इतना पानी 2 दिन पूर्व भरा हुआ था कि स्कूल के प्रधानाध्यापक अपने कार्यालय के सामने बरामदे में भरे पानी के मध्य कुर्सी डालें बैठे थे और अपनी ड्यूटी का समय बिता रहे थे, जबकि स्कूल में न के बराबर बच्चे आए थे,बाकी पानी भरा देखकर वापस लौट गए थे।
नगला नवल, मीरखपुर पुठिया गांव के प्राइमरी स्कूलों के मैदान और कक्षाओं में वर्षा का पानी लबालब भरा होने से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर रह गई थी। इन स्कूलों के लिए आने वाले रास्ते भी पानी में डूबे हुए थे। नाममात्र को विद्यार्थी स्कूल पहुंच रहे थे।
क्षेत्र भर में सरकारी बेसिक स्कूल ग्रीष्मावकाश के बाद 3 जुलाई से खुले हैं ।मानसूनी बरसात उससे पहले ही शुरू हो गई थी। इसलिए नए सत्र में स्कूलों ने पहुंचने बच्चों का जलभराव से स्वागत किया। बरसात और जलभराव के कारण क्षेत्र के बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थिति भी आधे और उससे से भी कम आंकी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने बताया है कि स्कूलों में जलभराव की स्थिति से वह अवगत हैं और उन्होंने कई स्कूलों में जाकर खुद मौका मुआयना किया है। जनकपुर के स्कूल की हालत उन्होंने भी खराब बताई तथा बताया कि खेड़ा बुजुर्ग गांव के स्कूल के परनाले रुक गए थे इस वजह से जलभराव हुआ था। उसे खुलवा दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि बरसात से आई दिक्कत और उनके मौके मुआयने में सामने आए हालातों को बेसिक शिक्षाअधिकारी इटावा को उन्होंने बताया है। जलभराव रोकने क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों को ठीक कराने तथा मिट्टी आदि रास्तों पर डलवाने की मांग की रिपोर्ट उन्होंने भेजी है। ताकि बेसिक स्कूलों में जलभराव की हालत सुधारी जा सके।
__
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJuly 14, 2023