इटावा जिलाधिकारी आवास परिसर पर अद्भुत जानवर निकलने से मचा हड़कंप।

जिसकी सूचना वन विभाग टास्क फोर्स प्रभारी पी.पी.सिंह को दूरभाष पर सूचना दी गई । प्रभारी पी.पी. सिह ने सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सहयोग हेतु बुलाया। टास्क फोर्स टीम एवं स्कॉन रेस्क्यू टीम के संयुक्त तत्वाधान में प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन पर कबर बिज्जू को सुरक्षित पकड़ा गया एवं जाचोपरान्त प्राकृतिक वास में छोड़ा गया ।

वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कबर बिज्जू सुरक्षा गार्ड कमरे के पास झाड़ियों में छुपा हुआ था गार्डों द्वारा पहचान ना होने पर उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। कबर बिज्जू देश में सभी जगह पाया जाता है। इसे कॉमन पाम सिविट के रूप मे जाना जाता है पुराने घर एवं खंडहरो मे रहता है यह सर्वाहारी जीव है।

बचाव अभियान मे वन दरोगा सुनील कुमार, ताविस अहमद, रविन्द्र मिश्रा, अनिल सिंह व संतोष कुमार सिंह का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button