भीषण बरसात के बाद लाइनपार क्षेत्र बना टापू

इटावा!

लोगों को करना पढ़ा मुसीबतों का सामना मोटरसाइकिल स्कूटी कार और कई गाड़ियां पानी जाने के हुई बंद.

आपको बता दें कि कई नगरपालिका के चेयरमैन बनें और सरकार चाहे किसी की भी हो.

लेकिन लाइनपार क्षेत्र की जनता की जलभराव की समस्याओं का समाधान अभी तक न तो नगर पालिका कर पाई है और ना ही जिला प्रशासन.

सांसद विधायक कई बार बदले गए लेकिन लाइनपार क्षेत्र की जलभराव की समस्या का निदान अभी तक न तो नगर पालिका द्वारा किया जा सका है. और ना ही जिला प्रशासन द्वारा किया जा सका.

वादे कई वार किए गए लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

आए दिन नगर पालिका के क्षेत्र विजय नगर. राम नगर. यशोदा नगर. बंगाली कॉलोनी. बगिया अड्डा. तुलसी अड्डा. मंडी. फ्रेंड्स कॉलोनी. मुन्नी अड्डा. मे बरसात के बाद पानी भर जाने के बाद भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

लाइनपार क्षेत्र के कई घरों में तो बरसात होने के बाद नालों का गंदा पानी घरों में प्रवेश कर जाता है.

नगरपालिका के चेयरमैनो द्वारा वादे किए गए कि लाइनपार क्षेत्र में जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाएगा.

लेकिन लाइनपार क्षेत्र में जलभराव की समस्या अभी तक दूर नहीं हो सकी है.

Related Articles

Back to top button