श्रीकृष्ण -सुदामा मिलन लीला के साथ भागवद कथा का समापन,आदित्य यादव आशीर्वाद लेने पहुंचे
*भागवत व्यास डॉक्टर हरे कृष्ण शास्त्री की अश्रुपूरित विदाई *हजारों लोगों ने ग्रहण किया भंडारा प्रसाद
Madhav SandeshJuly 10, 2023
फोटो:-कथा व्यास डॉक्टर हरे कृष्ण शास्त्री आदित्य यादव अंकुर को आशीर्वाद देते तथा आयोजकों को सम्मानित करते
_________________________
जसवंतनगर(इटावा)पिछली 3 जुलाई से नगर के बीएसजी फार्म हाउस में रही श्रीमदभागवत कथा का समापन भगवदाचार्य द्वारा नव योगेश्वर संवाद, शुकदेव जी की विदाई , हवन, पूर्णाहुति एवं द्वारिका में सुदामा कृष्ण के मिलन की मार्मिक लीला के वर्णन के साथ हो गया।
समापन दौरान सोमवार शाम अंतिम क्षणों में पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ‘अंकुर’ ने कथा स्थल पहुंचकर व्यास डॉक्टर हरे कृष्ण शास्त्री शरद जी से आशीर्वाद लिया।
सर्व प्रथम अंकुर यादव ने डॉ हरे कृष्ण शास्त्री “शरद” व्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। व्यास और कथा आयोजक संतोष कुमार व सुपुत्र सचिन गुप्ता बर्तन वालों, प्रमोद गुप्ता , राकेश गुप्ता तथा राजीव गुप्ता माथुर तथा वहां मौजूद पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार आदि ने आदित्य यादव “अंकुर” का पीत वस्त्र ओढ़ा कर तथा प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जसवंतनगर में धर्म गंगा बहाने के लिए आदित्य ने आयोजक और सहयोगी जनों से कहा कि आप ने धर्म कार्य मे अपना तन,मन ओर धन अर्पण करके पूरे जसवन्तनगर को पुण्यार्जन कराया है।
प्रवचनों के अंतिम पलों में डॉ हरे कृष्ण शास्त्री ने सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन और कृष्ण सुदामा का मिलन प्रस्तुत कर श्रोताओं को अश्रुपूरित और मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि मित्रता करो, तो सदैव श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है।
समापन पर भव्य आरती के अलावा व सारे व्यवस्थापको व सहयोगियों को व्यास द्वारा अभिनंदित किया गया।तत्पश्चात प्रसाद वितरण विशाल भंडारा के साथ शुरू हुआ और हजारों लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया।
कथा आयोजक के अलावा प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,राजीव गुप्ता माथुर, संजय गुप्ता,अभिषेक गांगलस, संदीप गांगलस, लविन गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि परिवारी जन एवं प्रियंक गुप्ता, आशीष चौरसिया, राकेश श्रीवास्तव, रिंकू गुप्ता, विनोद गुप्ता,मोहित गुप्ता ,अतुल गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, पवन गुप्ता, अशोक ठेकेदार, ब्रह्मशंकर गुप्ता,राकेश अग्रवाल,राजकिशोर गुप्ता, अशोक ठेकेदार, मणिशंकर गुप्ता,उत्तम गुप्ता के अलावा आदित्य यादव के साथ आए ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र गौर,विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, राहुल गुप्ता,विनोद यादव,सभासद राजीव यादव,राज पाल यादव ,राहुल यादव करहल, हेमू शाक्य,गोपाल गुप्ता आदि समापन अवसर और भंडारा में मौजूद थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJuly 10, 2023