भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस  पर कार्यालय का उद्घाटन

फोटो:- भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर के कार्यालय का उद्घाटन करते डॉ पुष्पेंद्र पुरवार तथा बच्चों को पुस्तकें बांटी जाती हुई
_______
जसवंतनगर(इटावा)।भारत विकास परिषद्, मुख्य शाखा, जसवंत नगर द्वारा 10 जुलाई को भारत विकास परिषद् की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर, ज्ञान अकादमी कैस्थ में  कार्यक्रम आयोजित किया गया।         
   
परिषद् के संरक्षक डॉ पुष्पेंद्र पुरवार एवम जिला समन्वय सिमित के अध्यक्ष मधुर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर रोली वंदन तथा पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर, वन्दे मातरम का गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 
इस अवसर पर डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव ने बताया कि स्थापना दिवस भारत विकास परिषद् के सम्पर्क आयाम का मुख्य कार्यक्रम है। यह दिन परिषद् के लिए एक उत्सव का दिन है जिसके माध्यम से परिषद् की गतिविधियों को समाज के आमजन के मध्य पहुँचाना है, सेवा के प्रकल्पों को पुरा करना है जिसमें उन परिवारों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए अधिकतम प्रयास किया जाय, जिसके तहत चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सामाजिक उत्तर दायित्वों के विभिन्न कार्यक्रम सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर बच्चों को नोट बुक एवम पेन का वितरण किया गया।                कार्यक्रम में परिषद् के वरिष्ठ सदस्य अशोक यादव, सचिव अनुभव यादव, दिनेश चौरसिया, शिवकांत जैन, बतेश्वरी दयाल प्रजापति, डॉ विनय यादव, दीपक यादव, अकादमी के संचालक शिवकुमार गुप्ता, अवनीश कुमार आदि उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर परिषद् के कार्यालय का उद्घाटन डॉ पुष्पेंद्र पुरवार एवम मधुर श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button