अनाथ व लावारिस बच्चियों को किए ड्रेस,लैपटॉप वितरित- नेहा प्रकाश
अनाथ व लावारिस बच्चियों को किए ड्रेस,लैपटॉप वितरित- नेहा प्रकाश
◾अनाथ लावारिस बच्चों की सभी अधिकारी करें मदद- नेहा प्रकाश
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित जिला बाल कल्याण एवं सरंक्षण समिति, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, क़िशोर -किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम, स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम आदि की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने योजनाओं के संचालन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से कहा कि संचालन के लिए कार्य योजना बनाएं जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में अनाथ हुई बच्चियों व लावारिस प्राप्त होने वाली बच्चियों को शिक्षा आदि दिलाए जाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए तथा यूनिफॉर्म, स्मार्टफोन/ टैबलेट आदि को गरीब बच्चों को वितरित किए जाएं जिससे कि वह आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभ के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कन्याओं के प्रति आमजन की सोच बदलने के लिए विशेष कार्यक्रम किए जाएं जिससे कि कन्याओं को सहायता राशि दिए जाने का उद्देश्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि जन्म लेने वाली बच्चियों का पंजीकरण तुरंत कराया जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता न बरती जाए, इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।