जसवंतनगर इलाके में आत्महत्याओं का दौर, बी.कॉम की छात्रा फांसी पर झूली

 *सिरसा नदी पुल के पास रहने वाली घर में अकेली थी

  फोटो:-मृतका के घर के सामने जुटी भीड़

जसवंतनगर(इटावा)। इलाके में आत्महत्याओं का दौर जारी है। 36 घंटे पूर्व नगला खुशहाली गांव में एक 18 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या की थी, जबकि गुरुवार सुबह यहां कस्बा जसवंतनगर के सिरसा नदी पुल मोहल्ला में 22 वर्षीया बीकॉम द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली एक छात्रा ने भी फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।

  बताते चलें कि जसवंत नगर इलाके में इस वर्ष जनवरी महीने से लेकर इस जुलाई तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या का रास्ता चुन अपनी जीवन लीला समाप्त की है।
     नगर के नदी पुल मोहल्ला निवासी त्रिपुरारी यादव( मूल निवासी तमैरा की मड़ैया थाना जसवंतनगर) की पौत्री डौली यादव(22 वर्ष) गुरुवार सुबह घर के ऊपर के कमरे में रस्सी से जंगले से फांसी पर लटकी मिली।
    रात में वह घर में अकेली थी।वह यहां अपने बाबा के साथ दो वर्षों से रहती थी। उसके पिता शैलेंद्र यादव गाजियाबाद में नौकरी करने के कारण अपने बेटे मोहित और पत्नी के साथ रहते हैं। 
     बाबा त्रिपुरारी ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे वह बाजार से घर पर आए थे और दरवाजा खटखटाते रहे थे। उन्हें लगा कि उनकी पौत्री सो गई हैऔर कूलर चलने के कारण उसकी आवाज नही सुन पा रही, इसलिए दरवाजा नहीं खोल रही है। अतः वह अहीर टोला मोहल्ला चले गए थे। सबेरे 6 बजे वह आए और फिर दरवाजा खटखटाया, मगर फिर भी दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने लोगों को बताया और सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़े, तो कमरे में डोली फांसी पर झूल रही थी,उसकी मौत हो गई थी।मृतका डोली यहां नगर के रेल मंडी इलाके में स्थित एक डिग्री कॉलेज की छात्रा थी।           घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी और कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी ने घटनास्थल पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया तथा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
____
   (Note.. किसी लड़की/ किशोरी की फोटो प्रकाशित करना प्रेस के नियमों के तहत प्रतिबंधित है इसलिए मृतका की फोटो उपलब्ध होने के बावजूद प्रकाशित नहीं की जा रही है)
    

Related Articles

Back to top button