मिस्त्री के साथ मारुति वैन सवार टप्पेबाजों ने पचास हजार रूपये किए पार
मिस्त्री के साथ मारुति वैन सवार टप्पेबाजों ने पचास हजार रूपये किए पार
◾पुलिस सीसीटीवी की फुटेज देखकर कर रही तलाश
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
दिबियापुर,औरैया। फफूंद रोड पर लकड़ी के फर्नीचर की दूकान पर काम करने वाले मिस्त्री के साथ मारुति वैन सवार टप्पेबाजों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे अपनी कार में बैठा लिया और उसकी जेब में पड़े पचास हजार रुपये पार कर दियेऔर बाद में उसको कार से उतारकर रफूचक्कर हो गए। जब उसने अपनी जेब से रुपए गायब देखें तो उसने पुलिस को सूचना दी ।पुलिस सीसीटीवी की फुटेज देखकर तलाश कर रही है। फफूंद थाना क्षेत्र के कुठ्ठरा गांव निवासी मंटू दुबे फफूंद रोड स्थित नीरज शर्मा की लकड़ी की फर्नीचर की दुकान पर मिस्त्री गिरि का कार्य करता है मंगलवार को वह दुकान से बाजार की ओर आ रहा था तभी एक मारुति वैन आकर रुकी और उससे कहा कि वह औरैया जाने वाली सड़क का रास्ता बता देंगे तो उसने कहा कि हां बता देंगे तो उन लोगों ने कहा आओ कार में बैठ जाओ और वह रास्ता बताने चला गया रास्ते में तत्पर वालों ने उसकी जेब में पड़े 50 हजार रूपऐ पार कर दिए। उसने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है और वह दुकान पर मिलने वाली तनख्वाह को एक पॉलिथीन में बांधकर अपनी जेब में रखता था। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया उसके साथ टप्पे बाजी हुई है सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगाया जा रहा है जल्दी वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।