अज्ञात कारणों के चलते 18 वर्षीय किशोरी फांसी के फंदे पर झूली
जसवंतनगर(इटावा)। अज्ञात कारणों के चलते नगला खुशहाली गांव में बुधवार दोपहर एक 18 वर्षीय किशोरी ने सीलिंग पंखे के कुंडे से दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
मृतिका अपने बाबा दादी के पास रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी।
मृतिका किशोरी मोहिनी पुत्री स्व.दिनेश बाबू जाटव घर में अकेली थी। उसके पिता कुछ समय पहले स्वर्गवासी हो गए। मां हीरावती आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के रूप में तैनात है और भरथना में रहती है। अपने बाबा जगदीश कुमार के यहां रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। घर के बरामदे में लटके पंखे के कुंडे से लटककर उसने दोपहर 1 बजे के करीब फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बाबा जगदीश कुमार की सूचना के आधार पर पुलिस उप निरीक्षक मनोज धामा ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
*वेदव्रत गुप्ता*