कंपोजिट विद्यालय बहलोलपुर में बच्चों का तिलक व मालार्पण कर किया गया स्वागत

कंपोजिट विद्यालय बहलोलपुर में बच्चों का तिलक व मालार्पण कर किया गया स्वागत

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शासन ने अधिक गर्मी होने के कारण 2 जुलाई तक छुट्टी कर दी थी। लेकिन 3 जुलाई को गुरुपूर्णिमा का जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को औरैया जनपद के परिषदीय विद्यालय ग्रीष्मावकाश के बाद खुल गये। हालांकि प्रथम दिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति संतोष जनक रही जबकि विद्यालयों में समस्त स्टाफ मौजूद रहा। शिक्षकों ने स्कूलों में साफ-सफाई के साथ पठन-पाठन का काम शुरू कर दिया। विकास खण्ड सहार के उच्च प्राथमिक विद्यालय(कंपोजिट) बहलोलपुर के प्रांगण में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, प्र.अ.दिलीप कुमार राजपूत, स.अ.(ब्लॉक सयोंजक प्रा. शि.स.शिक्षक सहार)पंकज कठेरिया, स.अ.धर्मेश कुमार,अवनीश कुमार,देवांशू,शैलेंद्र कुमार, दीक्षा सिंह, शि.मि.बलराम,अनीता देवी आदि द्वारा बच्चों को रोली तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। तो वही शिक्षकों ने भी गांव में जाकर अभिभावकों को स्कूल खुलने की जानकारी के साथ बच्चों को भेजने के लिए संपर्क शुरू किया। शिक्षकों ने साफ-सफाई और मिड-डे मील की व्यवस्था की तैयारी भी कराई। साथ ही जिले के अन्य विद्यालयों में भी विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत कर पठन पाठन का कार्य प्रारंभ किया । शिक्षा का महत्व समझाते हुए एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि शिक्षा मनुष्य की सभी क्षमताओं का विकास है जिनसे वह अपने पर्यावरण पर नियंत्रण रख सके और अपनी संभावनाएं पूरी कर सकें।”अतः सभी लोग अपने अपने बच्चों को प्रतिदिन नियमित स्कूल भेजें।

Related Articles

Back to top button