स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षको ने छात्र छात्राओं को प्रवेश हेतु प्रेरित किया
स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षको ने छात्र छात्राओं को प्रवेश हेतु प्रेरित किया
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। मंगलवार को वैदिक टैक्निकल एवं औघोगिक इंटर कालेज दिबियापुर में शासन की मंशा के अनुरूप स्कूल चलो अभियान के तहत प्रधानाचार्य डा संतोष कुमार शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य डा संतोष शुक्ला ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा पूर्ण रूप से मुफ्त हैं जिसमें बच्चो को दोपहर का भोजन, ड्रेस एवं पुस्तके मुफ्त बांटी जा रही है। गरीब वर्ग के छात्र छात्राएं शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले । कालेज में कक्षा 6 से 12 तक सभी वर्गो में प्रवेश लेकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करे। कालेज में आधुनिक पुस्तकालय भी सामान्य ज्ञान की पुस्तको से परिपूर्ण हैं। तथा आधुनिक शौचालय,शुद्ध पेयजल, उत्कृष्ट प्रयोग शालाए है। शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन भी होता रहता है।