सुघरसिंह स्कूल की “मेगा कांटेस्ट स्कॉलरशिप” परीक्षा में 757 बच्चे बैठे

   *इस बार क्षेत्र भर के बच्चों ने हिस्सा लिया 

फोटो:- मेगा कांटेस्ट स्कॉलरशिप परीक्षा में परीक्षा देते बच्चे
______
   
जसवंतनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह पब्लिक स्कूल ने रविवार को एक मेगा कांटेस्ट स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया
     
इस स्कॉलरशिप परीक्षा में जसवंतनगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 2 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया और कुल 757 बच्चों ने परीक्षा दी।
 चौधरी सुघर सिंह ग्रुप  ऑफ एजुकेशन के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बताया कि इसी वर्ष से उनकी संस्था ने इस स्कालरशिप परीक्षा का आगाज किया है। अब इसे  हर वर्ष  कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में  पहले  से ही स्कूल में अब्बलआने वाले बच्चों को “स्व श्री बालकराम स्कॉलरशिप” देने का प्रावधान कई वर्षों से है। जिसमें बच्चों को उनके परीक्षाफल के अनुसार अधिकतम 100 प्रतिशत तक स्कूल फीस में छूट दी जाती रही है। ।
    इस वर्ष से निर्णय लिया  गया है कि स्कॉलरशिप का दायरा सिर्फ उनके स्कूल में के बच्चों तक सीमित न रहे,  बल्कि जसवंतनगर क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी प्राप्त हो।इसी वजह इस परीक्षा को सभी के लिए खोला गया, जो भी इसमें भाग लेना चाहता था भाग ले सकता था।
       परीक्षा को पूर्णतः प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर कराया गया। ओएमआर शीट और पेपर पैटर्न के कारण अभिभावक भी इस परीक्षा में अपने बच्चे को प्रतिभाग कराने के लिए उत्साहित हुए और क्षेत्र भर के कुल 757 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
   परीक्षा में बच्चों को नया अनुभव तथा नया सीखने का अवसर मिला। परीक्षा परिणाम 6 जुलाई को घोषित होगा।  उसी दिन विजेताओं सहित सभी प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
  विजेताओं को फीस स्कॉलरशिप के साथ साथ 5000 रुपये तक का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।            इस परीक्षा की खास बात यह है कि  परीक्षाफल अलग अलग तैयार किया जाएगा। बाहर के बच्चों के परीक्षाफल को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परीक्षाफल के साथ सम्मिलित नही किया जाएगा ताकि  बाहर के बच्चों को पूर्ण लाभ मिल सके।
    परीक्षा दौरान प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव भदौरिया,गीता यादव, संदीप पांडेय एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
____
फोटो:- मेगा कांटेस्ट स्कॉलरशिप परीक्षा में परीक्षा देते बच्चे
______

Related Articles

Back to top button