पिता की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने सेवन की नींद की गोलियां

   जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के एक गांव  की  रहने वाली तथा कस्बा के एक कालेज में पढ़ने वाली  17 वर्षीया किशोरी ने पिता की डांट से छुब्द  होकर नींद की गोलियां खा ली।     
    बेहोशी  की हालत में उसे उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  लाए। डॉक्टरों द्वार इलाज किये जाने के बाद उसके परिजनो को सौंपा दिया गया।  वह घर ले गए।
     बाद में किशोरी के पिता ने थाने मे तहरीर देते बताया कि शनिवार दोपहर उसकी बेटी स्कूटी से बाजार आई थी, जहां से वह शाम 6 बजे घर वापस लौटी, उसके बाद फिर से वह  कहीं चली गई ,जब रात्रि 10 बजे लौटी, तो उसने उसको डांट लगाई।  वह नाराज हो गई और एक दर्जन से ज्यादा नींद की गोलियां का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
 सुबह जव जगाने की कोशिश की गई तो वह नहीं उठी, तो  परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसका इलाज किया गया।           इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने पुलिस प्रशासन को  सूचना दे दी गई थी। मौके पर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी पहुंच गए थे और सी एच सी में ही मजिस्ट्रेट के रूप में  तहसीलदार प्रभात राय  के उसके बयान लिए गए। 
   बाद में उसको के परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
    स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने बताया नींद की गोलियों का सेवन भारी मात्रा में कर लिया था जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई थी।
 पिता ने तहरीर देकर पुलिस से अपेक्षा की है कि वह उसकी बेटी को सही रास्ते पर लाने में मदद करेगी।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button