फेसलेस असिसमेंट सराहनीय कदम है- सीए पंकज सरौगी*

*फेसलेस असिसमेंट सराहनीय कदम है- सीए पंकज सरौगी

 

*इटावा।इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की आगरा शाखा के सानिध्य में इटावा स्टडी सर्किल का एक सेमिनार चाणक्य होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली से आए मुख्य वक्ता पंकज सरोगी,दुबई (यूनाइटेड अरब अमीरात) से आए सीए अनिल जैन,आयकर अधिकारी फिरोजाबाद अजय दुबे,असिस्टेंट कमिश्नर एचडी राजेन्द्र पटेल,डिप्टी कमिश्नर जीएसटी धीरज राय,सीए संजीव अग्रवाल सहित आए सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।*

 

*इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पचहत्तरवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को इटावा,फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के करीब 40 चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की मौजदूगी में आयोजित फुल डे सेमिनार को विद्वान वक्ता पंकज सरौगी चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट दिल्ली ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में इनकम टैक्स असैस्मेंट एवं अपील से हो रही कठिनाइयों पर प्रकाश डाला और असैस्मेंट तथा अपीलों में आवश्यक सावधानियों की ओर भी इशारा किया।उन्होंने कहा कि फेसलेस असिसमेंट में मुख्य बात है कि समय से उत्तर देना और केस के फैक्ट्स का ध्यान रखना है,जितना हो सके फैक्ट्स पर अधिकतम फोकस हो।इस समय कुछ केसेज में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्तर का संज्ञान भली भांति नहीं लिया गया है मगर समय के साथ ये सब ठीक हो जाएगा। अंततः लाभ एसेसी का होना है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार समय के साथ स्पेशलाइज्ड टीम्स बना देगी जो कि एक पर्टिकुलर प्रकार के केसेज पर काम करेगी।ऐसा होने पर भविष्य में असेसमेंट ऑर्डर सही आयेंगे और लिटिगेशन भी कम होगा।उन्होंने कहा कि फेसलेस असिसमेंट सराहनीय कदम है,बदलाव के साथ दिक्कतें आती हैं मगर सहनीय है।*

 

*कार्यक्रम में सीए निर्मल पांडे,सीए मोहित टंडन,सीए हिमांशु जैन,सीए प्रमोद कुमार गुप्ता,सीए मनीष कुमार,सीए मंयक मित्तल,सीए मुकुल जैन,सीए श्याम कुमार शर्मा, सीए अमित अग्रवाल,सीए रोहित जैन,सीए शरद अग्रवाल, फिरोजाबाद से सीए राकेश गोयल सीए राजीव चतुर्वेदी,मैनपुरी से सीए राजीव कमल मिश्रा,रजत जैन नगर अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं अन्य आईसीएआई के सदस्यगण सहित इटावा के वरिष्ठ कर अधिवक्ता पीएन बाजपेयी,शिवकुमार अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल एवं विवेक स्वरूप अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति रही।*

 

*कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सीए संजीव अग्रवाल ने कहा कि इटावा के इतिहास में पहली बार इनकम टैक्स कानून पर एक्सपर्ट सेमिनार आयोजित हो रहा है। सेमिनार में आए हुए सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।*

 

*इस अवसर पर स्टार हेल्थ से हेल्थ एंड वेल्थ प्लानर एक्सपर्ट त्रिभानु राज सिंह की टीम ने आए हुए अतिथियों का हेल्थ चेकअप किया।*

 

 

Related Articles

Back to top button