जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश

 

 ◾शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा आयुष्मान कार्ड, संचारी रोग अभियान के कार्यों की प्रगति में सुधार लाएं – जिलाधिकारी

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान संबंधितों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा, टीकाकरण, संचारी रोग अभियान आदि कार्यों की प्रगति में सुधार लाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जनपद में बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सकें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित होने वाले नियमित टीकाकरण के संबंध में भी अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एवं पात्र बच्चे टीकाकरण अभियान से वंचित न रहने पाए। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार के द्वारा बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना समेत अन्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवार के किसी एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड तो जरूर बनाना चाहिए तथा इस योजना से कोई भी परिवार वंचित नहीं रहना चाहिए। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम,राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम,राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्यक्रम प्रमुखता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति एंव जिला निगरानी समिति एवं गोद लिए आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी 1-1 आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लें। जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान को दृष्टिगत रखते हुए सभी खंड विकास अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक क्षेत्र /गांव में आशाओं द्वारा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं आदि के विषय में जानकारी भी दी जाए, इस कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कहा कि स्कूलों में बच्चों को जानकारी देने के लिए एक चार्ट तैयार करें तथा चिन्हित किए जाने वाले बच्चों की डायरी आदि पर स्पेशल स्टीकर चस्पा किया जाए जिससे कि उनकी पहचान हो सके।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए चिकित्सकों, नर्सों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित हो तथा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित होने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सकों को निर्देश दिए कि यदि आपके केंद्र पर किसी भी कर्मचारी द्वारा कार्य करने में लापरवाही बरती जा रही है या बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहता है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर उसे हटा दें और किसी अन्य को उसका कार्य सौंप दें जब तक कि उसके स्थान पर दूसरा भर्ती न कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अप्पर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button