चोरों ने एक ही रात चार घरों में बोला धावा, दहशत
चोरों ने एक ही रात चार घरों में बोला धावा, दहशत
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
बिधूना,औरैया। कुदरकोट थाना क्षेत्र के पुनवार गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन घरों में धावा बोलकर लाखों की नकदी और जेवर पार कर दी। परिवार वालों को घटना की जानकारी सुबह उठने पर हुई। लोगों ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव पूनावर बीती रात अज्ञात चोरों ने अर्जुन सिंह पुत्र माधव सिंह निवासी पुनावर के घर के बाहर दीवाल से चढ़कर छत पर पहुंचे जिससे आंगन का जाल का ताला काटकर नीचे उतर आए परिजन घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे, तभी अंदर रखे एक सोने की जंजीर, चार अंगूठी लेडीस, तीन सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी तोड़ना, चार चूड़ी सोने की, एक जंजीर, एक कदनी चांदी की, 25000 रुपये नगदी, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी कान के टॉप्स आदि ले गए जिसकी लागत 35 लाख रुपए की जेवरात उठा ले गए। वहीं दूसरी ओर अमर सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी पनावर के घर के जीने से उतर कर अंदर कमरा में प्रवेश कर अलमारी में रखी तीन सोने की चेन, चार जोड़ी कान के टॉप, छह अंगूठी लेडीस जेंट्स, एक जोड़ी सोने के कंगन, छह जोड़ी पायल चांदी की, एक लॉकेट सोने का, एक कंधुनि लगभग 15 लाख रुपये की कीमत सामान उठा ले गए। वही तीसरी घटना जय चंद्र यादव पुत्र सुंदरलाल निवासी पुनावर 50000 नगदी और सोने की तीन अंगूठियां और दो जोड़ी पायल उठा ले गए। कुल 13 लाख की लागत बताई है। वही चौथी ओर सर्वेश पुत्र श्री राम के घर से मंगल सूत्र एक जोड़ी पायल कमर बन्द सोने की दो अंगूठी सोने की दो जोड़ी कान के झाले,2 सोने की अंगूठी 15000 हजार नगदी करीब 2 लाख का नुकसान बताया है। वही पंचमी ओर ब्रजेश कुमार के घर पर पहुचे जहाँ चोरों ने ताला काटा लेकिन कुछ मिला नही वही छटी ओर माखन सिंह के घर के कमरे में घुस कर 5000 हजार की नगद ले गए। आधा दर्जन घरों में धावा बोलकर लाखों की नकदी और जेवर पार कर दी। परिवार वालों को घटना की जानकारी सुबह उठने पर हुई। लोगों ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर कुदरकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू कर दी है। एक ही रात आधा दर्जन घरो पर हुई चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने एक माह पहले भी कुदरकोट थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदात इस बात को भी साफ कर रही है कि पुलिस अपना कार्य किस तरीके से कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी मुलेन्द्र चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच और पूछताछ चल रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।