झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से युवक हुआ नेत्रहीन, मुकदमा दर्ज

 

चकरनगर, इटावा। महिला के आरोप के मुताबिक कस्बा के एक झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से उसके पति नेत्रहीन हो गए। डिप्टी सीएमओ की जांच में झोलाछाप डॉक्टर बेटा के क्लीनिक पर प्रेक्टिस करते पाए गए। जिसमें संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

चकरनगर थाना के गांव मानपुरा निवासी पीडिता रेनू कठेरिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीताराम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि चकरनगर कस्बा में लखना सड़क मार्ग पर स्थित संचालित चांदसी क्लीनिक के संचालक के द्वारा पीड़िता के 40 वर्षीय पति सरमन कठेरिया का करीब एक वर्ष पूर्व उपचार किया गया था। इस दौरान डॉक्टर के उपचार से उनके शरीर में इंफेक्शन हो गया था और वह कुछ ही समय में नेत्रहीन हो गए। आरोप है कि पीड़िता की लाख कोशिश के बाद भी झोलाछाप डॉक्टर ने कोई मदद नहीं की। पीड़िता की शिकायत पर सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास को यह जांच की जिम्मेदारी सौंप दी। जिसमें जांच पड़ताल करते हुए डिप्टी सीएमओ ने रविवार को चांदसी क्लीनिक पर छापामारी कर दी। जिसमें बेटा के नाम से पंजीकृत डेंटल क्लीनिक पर झोलाछाप पिता हरज्ञान सिंह पुत्र राम जतन सिंह प्रैक्टिस करते पाए गए। जांच में दोषी पाए जाने पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ संबंधित थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया। क्षेत्र में उपरोक्त झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने से क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मची हुई है। डॉक्टर श्रीनिवास, डिप्टी सीएमओ ने बताया कि चकरनगर कस्बा का चांदसी क्लीनिक डेंटल क्लीनिक के नाम से पंजीकृत है। लेकिन यहां बेटा के स्थान पर झोलाछाप पिता प्रैक्टिस करता है। कई बार नोटिस देने के उपरांत भी सुधार नहीं किया गया। इसके बाद रविवार को मुकदमा दर्ज कराया गया। मानपुरा गांव की महिला के द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। दीपक कुमार प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की तहरीर के मुताबिक कस्बा के एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button