ईदगाह मंे ईद उल अजहा की नमाज 7 बजे होगी- मौलाना कमालुद्दीन

 

इटावा। ईदगाह के पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी ने बताया है कि राज सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन एवं जिला प्रशासन के आह्वान पर शहर ईदगाह कमेटी अहले सुन्नत वल जमात में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज आगामी 29 जून को प्रातः 7 ईदगाह परिसर के अंदर पढ़ी जाएगी सड़क पर नमाज न पढ़ने की गाइडलाइन का पालन करने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ ईदगाह कमेटी अपने वालियन्टर भी तैनात करेगी।

उन्होंने इस संबंध में ईदगाह कमेटी ने भी शहर की अमन पसंद जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने के संबंध में सरकार की गाइडलाइन का पालन कर हम अपनी गंगा जमुनी तहजीब को और अधिक समृद्धि करेंगे इसके लिए कमेटी ने शहर भर में पंपलेट वितरित किए गए हैं साथ ही जुमा की नमाज में शहर की सभी मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज के लिए राज सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दे दी गई है। पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी एवं ईदगाह कमेटी ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा है कि ईद उल अजहा की नमाज हर हाल में ईदगाह परिसर के अंदर ही पढ़ी जाएगी। ईदगाह कमेटी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर नमाज पढ़ता है तो वह किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही के लिए खुद जिम्मेदार होगा। कमेटी ने यहां तक आव्हान किया है ईदगाह परिसर भर जाने की सूरत में नमाजी ईदगाह के करीब की मस्जिदों में नमाज अदा कर सकते हैं।

बकरीद की नमाज सुबह 7.30 बजे होगी

इटावा। ईद उल अजहा बकरीद की नमाज शिया समुदाय की चाणक्य होटल स्थित ईदगाह परिसर के अंदर 29 जून दिन जुमेरात को सुबह ठीक 7.30 बजे होगी। उक्त जानकारी राहत अक़ील शक्कन व शावेज़ नक़वी ने देते हुए बताया कि शिया समाज की ईदगाह में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। 29 जून को सुबह 7रू30 बजे मौलाना सैयद अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा इटावा बकरीद की नमाज ईदगाह परिसर में अदा कराएंगे। उन्होंने शिया समुदाय के लोगों से वक्त की पाबंदी के साथ ईदगाह पहुंच कर बकरीद की नमाज में शिरकत करने की अपील की है।

 

Related Articles

Back to top button