कलश यात्रा के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुरू

 

इटावा। स्थानीय अशोकनगर भरथना चौराहे के निकट स्थित गुरु पूर्णिमा आश्रम में आज सोमवार को कलश यात्रा के साथ ही गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

कथारसिक हरिदास विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुरवा में 11 बजे आश्रम से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई और लाइन पर स्थित विभिन्न देवालयों में होते हुए आश्रम स्थित महोत्सव स्थल पर पहुंची जहां सरस कथा वाचक राज नारायण दीक्षित के नेतृत्व में आचार्य मंडली द्वारा गणेश गौरी एवं सर्वतो भद्र पूजन के साथ भी आचार्य राजनारायण दीक्षित ने श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्व पर व्याख्यान दिया। इसके साथ ही सिरसागंज से पधारे पंडित विजय कुमार रामायणी द्वारा श्री राम कथा पर मनोहारी ढंग से व्याख्यान दिया गया आयोजकों के अनुसार यह अनुष्ठान 2 जुलाई तक चलेगा और आगंतुकों विद्वान मनीषियों के प्रवचन और व्याख्यान होंगे गुरु पूर्णिमा पर 3 जुलाई सोमवार को पुण्य आहुति और ब्रह्म भोज का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button