संस्कार भारती की क्षेत्रीय चिंतन बैठक 24, 25 जून को इटावा में* ************************* *अखिल भारतीय कलासाधकों का होगा समागम

*संस्कार भारती की क्षेत्रीय चिंतन बैठक 24, 25 जून को इटावा में*
*************************
*अखिल भारतीय कलासाधकों का होगा समाग*
—————————————-
*इटावा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन एवं कला एवं साहित्य के क्षेत्र में विगत चार दशक से सक्रिय अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की दो दिवसीय क्षेत्रीय चिंतन बैठक का आयोजन इटावा में 24 व 25 जून को होगा।*

*बैठक संयोजन की जानकारी देते हुए संस्कार भारती इटावा के सचिव कुलदीप अवस्थी ने बताया कि दो दिवसीय क्षेत्रीय चिंतन बैठक का आयोजन संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल आलमपुर हौज इटावा में होगा ,जिसमें अखिल भारतीय,पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र तथा विभिन्न प्रांतों के कलासाधकों का आगमन प्रथम बार इटावा जनपद में हो रहा है| विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ आनंद के विशेष सहयोग से यह आयोजन इटावा में फलीभूत हो रहा है।*

*बैठक पूर्व की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए प्रांतीय पदाधिकारी अत्रि दीक्षित ने बताया कि चिंतन बैठक में अखिल भारतीय स्तर के दायित्वधारी राष्ट्र-संस्कृति और कला उन्नयन की भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विचार विनिमय करेंगे। दो दिवसीय प्रवास विद्यालय परिवार में रहेगा।*

*कानपुर बुंदेलखंड प्रांत के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि इस बैठक में अवध प्रांत, गोरक्ष प्रांत, काशी प्रांत ,कानपुर बुंदेलखंड प्रांत के साथ उत्तर प्रदेश के लगभग आधा सैकड़ा वरिष्ठ अधिकारी सहभागिता करेंगे।*

*इकाई अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन कालखंड के दौरान जनपद में इस तरह की बैठक का आयोजन प्रासंगिक रूप से उल्लेखनीय है, इटावा जनपद की यह सहभागिता मील का पत्थर साबित होगी।*

*बैठक व्यवस्था हेतु पूर्व तैयारियों में विशेष सहयोगी क्षेत्र संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश सह महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा पूर्व राज्य मंत्री, प्रधानाचार्य डॉ आनंद, कृषि इंजीनियरिंग महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिष्ठाता डॉ डी. कुमार, प्रांतीय सदस्य अत्रि दीक्षित ,इकाई अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र ,सचिव कुलदीप अवस्थी, कोषाध्यक्ष इन्द्रनारायण पांडेय,नमिता तिवारी, सौरव सक्सेना, योगेश कटियार, सुवेश ,विद्यालय व्यवस्था प्रभारी डॉ हेराल्ड आदि उपस्थित रहे।*

Related Articles

Back to top button