जसवन्तनगर, इटावा! बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लखेरे कुआँ पुलिस चौकी के पास कालपी पचनदा से काली बालू लेकर आगरा जा रहा ट्रक ट्राला सुबह लगभग 6बजे बारिश के चलते ओवर लोड़ लदा ट्रक ट्राला कचोराघाट सड़क मार्ग पर स्थित हजारा पुलिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब बीस फुट सड़क के नीचे जा गिरा जिससे ट्रक के नीचे ड्राइवर दब गया। बारिश के बीच ग्रामीणों ने ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत से ट्रक के नीचे से निकालने की जद्दोजहद की,लेकिन सफलता हाथ नहीं लगीIमौके पर मौजूद पुलिस टीम भी ड्राइवर को निकालने में लगी रहीI
विवरण के अनुसार बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कचौरा घाट मार्ग पर लखेरे कुआँ पुलिस चौकी से आगे कीरतपुर गाँव से पहले स्तिथ हजारा पुलिया से टकराकर कर ट्रक लगभग 20फुट नीचे खाई में जा गिरा।ट्रक खाई में गिरने से कुछ मिनट पूर्व ही कंडक्टर ट्रक से उतरकर होटल पर चाय पीने के लिए खड़ा हुआ थाIड्राइवर द्वारा ट्रक को सड़क किनारे साइड पर लगाने की कोशिश करने के दौरान स्टेरिंग लॉक हो गई और ये हादसा हो गयाIघायल हुए 21 वर्षीय ड्राइवर अभय सिंह पुत्र सरोबर सिंह गाँव सवलदास का पुरा थाना पिनाहट जिला आगरा के रहने वाला है उसने बताया कि कालपी पचनदा से काली बालू लेकर आगरा जा रहा थाI ट्रक मंगलवार सुबह कालपी पचनदा नदी से काली मौरम खनन करके इस रास्ते टोल टैक्स बचाते हुए आगरा जा रहा थाIओवर लोड़ ट्रक की स्टेरिंग लोक हो जाने और बारिश से मिट्टी धसक जाने के कारण सडक से लगभग बीस फुट गहरी पुलिया से खाई में गिर गया। जिसके कारण ट्रक ड्राइवर भी ट्रक के नीचे दब गया। आसपास मौजूद गाँव लोगों ने बारिश में कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी ट्रक चालक को घायल अवस्था में ट्रक के नीचे से बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो सके घटना के कुछ समय बाद बलरई थानाध्यक्ष अल्मा अहिरवार लखेरे कुआं चौकी इंचार्ज राजीव कुमार के बाद सीओ अतुल प्रधान जसवन्तनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के नीचे दवे ड्राइवर को बाहर निकालने में 9घंटे तक जुटे रहे।ट्रक के नीचे दबे ड्राइवर को निकालने के लिए ट्रक के इंजन को कटर से काटकर पुलिस और ग्रामीण कड़ी मशक्कत करते रहे तब कहीं जाकर सफलता हाथ लगी है।तब तक मौके पर घायल ड्राइवर के परिजन आ गएIनो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद निकले ड्राइवर को 108एम्बुलेंस से ईएमटी कुलदीप कुमार ड्राइवर विपिन कुमार द्वारा सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच बारिश का पानी गिरना बाधा उत्पन्न कर रहा थाI
ऑपरेशन के दौरान पहुंची डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया इलाज
पांच घण्टे गुजरने के बाद जब घायल ट्रक ड्राइवर को निकालने में सफलता न मिली तो फोरी उपचार हेतु मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ0 वीरेन्द्र कुमार की अगुवाई में फार्मासिस्ट,बार्ड बॉय सहित डाक्टर की टीम पहुंची और ट्रक के नीचे दवे घायल ड्राईवर का इलाज़ शुरु किया जिसमें ड्रिप के साथ साथ दर्द निवारक,एंटीबायोटिक,मल्टी विटामिन इंजेक्शन के अलावा अन्य उपचार शुरू किया।
सड़क निर्माण कार्य दाई संस्था की घोर लापरवाही
सड़क निर्माण कार्यदाई संस्था ने सड़क मार्ग का चौड़ीकरण तो किया लेकिन संकरी पुलिया पर किसी भी अधिकारी द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया यदि सड़क निर्माण के साथ इस पुलिया पर भी चौड़ाई बढ़ाई गई होती तो ट्रक पलटने की घटी घटना के बीच 9घंटे से ज्यादा समय तक जिंदगी और मौत के बीच की जंग में झूलता नहीं रहता ट्रक के नीचे दवा घायल ड्राइवर।यदि पुलिया चौड़ी होती तो शायद हादसा टल सकता था।