नसैल बेटे से तंग आकर पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर पुत्र की हत्या कर दी
नसैल बेटे से तंग आकर पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर पुत्र की हत्या कर दी
ऊसराहार, इटावा। नसैल बेटे से तंग आकर पिता ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी शराब के नशे मे धुत रहने वाला पुत्र आए दिन अपने पिता और पत्नी ब बच्चो की पिटाई करता था पिता पर जमीन बेचने का दबाब बनाता था रोज रोज के इस झगडे से तंग आकर पिता ने बीती रात पुत्र को कुल्हाड़ी से काट उस समय काट डाला जब शराब के लिए पैसे न मिलने पर राहुल अपने ही दो वर्षीय मासूम को मारने की कोशिश कर रहा था इससे पहले कि राहुल अपने पुत्र को मार पाता उसके पहले राहुल के पिता ने राहुल को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला और खून से सने अपने कपडे एक कुआ मे छुपा दिए पुलिस ने मौके से पिता को गिरफ्तार कर लिया है हत्या मे प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के कटैला निवासी राहुल शाक्य 30 वर्ष पुत्र लक्ष्मी नारायण शाक्य की बीती रात उसके घर मे हत्या कर दी गई बताया जाता है रात मे राहुल की पत्नी और उसके पिता से काफी लडाई हुई सुबह सब कुछ सामन्य था लेकिन लोगो को राहुल कही नजर नही आया ग्रामीणों को शंका हुई तो थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह को सूचना पडोस मे रहने वाले लोगो ने दी सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुचे और घर के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए एक चारपाई पर राहुल का शव पडा हुआ था उसके गर्दन और चेहरे पर धारधार हथियार से बार किया गया था जब राहुल के पिता लक्ष्मी नारायण से थानाध्यक्ष ने पूछताछ की तो वह पूरी घटना को नकार गया उसने बताया वह रात मे घर पर ही नही था सुबह जब घर पहुचा तो राहुल मरा हुआ पडा था थानाध्यक्ष को लक्ष्मी। नारायण की बात पर यकीन नही हुआ तो उन्होंने उसे हिरासत मे ले लिया और आसपास खोजबीन शुरू की तो कुछ ही देर मे राज उस समय खुलने लगा जब मकान के समीप एक तीस फिट गहरे कुए मे खून से लथपथ लक्ष्मीनारायण के कपडे पुलिस ने बरामद कर लिए जिसके बाद लक्ष्मी नारायण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया सूचना पर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी भरथना विवेक जावला फोरेंसिक एव डाग स्काउड की टीमें पहुच गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया थानाध्यक्ष ने लक्ष्मी नारायण की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
इसलिए कर दी हत्या
जब थानाध्यक्ष ने लक्ष्मीनारायण के कपडे मौके से बरामद किए जिसके बाद लक्ष्मी नारायण ने पूरी घटना को तोते की तरह रटते हुए खोल दिया उसने बताया राहुल के तीन बच्चे है परिवार मे मात्र ढाई बीघा जमीन है राहुल काफी समय से शराब पीने का आदी हो गया था कोई काम न करने के बाद रोज घर पर शराब के लिए पैसे मांगता था पैसे न मिलने पर वह अपनी पत्नी ब बच्चो की पिटाई करता था मजबूरन वह शराब के लिए राहुल को पैसे देते थे इसके बाद भी राहुल उनपर ढाई बीघा जमीन बेंचने के लिए दबाव बनाता था उसने बताया पूरे परिवार को पालने के लिए उसके पास जमीन ही सहारा थी लेकिन इस बात को उसका शराबी बेटा मानने को तैयार नही था सोमवार को राहुल ने दिन मे घर पर लडाई की और शराब के लिए पैसे लिए रात को फिर वह मकान की छत पर अपनी पत्नी को पीटने लगा तो वह बचाने पहुच गए लेकिन राहुल ने उन्हे धक्का दे दिया गुस्से से तमतमाया राहुल सुबह ही जमीन बेचने के लिए उनसे कहने लगा जब मना किया तो उसने अपने दो वर्षीय बेटे की गर्दन पर लात रखकर मारने की कोशिश करने लगा यह द्रश्य देख उनकी रूह कांप गई और उन्होने कुल्हाड़ी उठाकर राहुल की गर्दन और चेहरे पर बार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया राहुल काफी शराबी था आए दिन पैसो के लिए घरबालो की मारपीट करता था बीती रात भी ग्यारह बजे आपस मे झगड़ा हुआ इस दौरान राहुल ने अपने बेटे को मारने की कोशिश की इसी दौरान उसके पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर राहुल की हत्या कर दी मौके से राहुल के पिता लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है उसकी निशान देही पर हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी व खुन से लथपथ कपडे भी बरामद कर लिए गए हैं।