बारिश की चंद बूंदों में ध्वस्त हो गई बिजली व्यवस्था
जसवन्तनगर, इटावा! मौसम में हो रहे अचानक बदलाव से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। सोमवार की देर रात मौसम में हुए बदलाव से तेज हवा और बारिश हुई। इससे बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई, वहीं तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली।हर एक दो दिन बाद मौसम में अचानक बदलाव हो रहा है। कभी कभी तो यह बदलाव काफी अधिक हो रहा है। सोमवार को भी अचानक मौसम इतना बदल गया तो देर रात तेज हवा चली और थोड़ी ही देर में बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के चलते ग्रामीण क्षेत्र के फीडर एक के बाद एक डाउन हो गये।जिसने करीब एक सैकड़ा से ज्यादा गाँवो की बिजली को गुल कर दिया। इससे लोगों को रात के समय परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश और हवा से अधिकतम पारा जहां करीब डिग्री नीचे 30 डिग्री पर आ गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी कम हो कर25पर आ गया है।हवा और बारिश से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। सोमवार रात से कटी बिजली को खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं किया जा सका है, जब इस संबंध में बात की गई तो एक दूसरे कर्मचारियों पर आरोप लगाते रहे।
फीडरों पर गुल रही बिजली, बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग
नगर से लेकर गांवों तक लोग बिजली व बूंद-बूंद पानी को तरस गए। बिजली संकट से बचने के लिए आदेशों के तहत की गईं तमाम तैयारियां धरी की धरी रह गईं।सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की शाम को खबर लिखे जाने तक ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त रही, जिससे करीब हजारों लोगों आबादी प्रभावित रही। फॉल्ट ढूंढ़कर मरम्मत कराने में अधिकारियों का पसीना छूट गया लेकिन खबर लिखे जाने तक विजली सप्लाई बहाल नहीं हुई।सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना जानवरों के लिये चारा पानी की व्यवस्था करने में लग जाता है।