दो गांवांे मंे चार घरांे से लाखांे की हुई चोरी
बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के दो गांवों में 4 घरों से रविवार की रात में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्राम नगला मिलक में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जबकि भिटारा गांव में एक रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। भिटारा गांव में घर की दीवाल का जंगला हटाकर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहाँ चोरों ने घर के अंदर लेटे परिजनों के कमरे का गेट बाहर से बंद कर दिया। जानकारी होने पर बकेवर थाना पुलिस, डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सूचना मिलने पर सीओ भरथना विवेक जावला मौके पर पहुँचे। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम चोरी के मामले में सुराग लगाने के लिए पुलिस द्वारा बुलाई गई लेकिन खोजी कुत्ता भी कोई सुराग नहीं लगा सका।चोर दोनों गाँवों के चारों घरों से तीन लाख नकद सहित 20 लाख से अधिक की सम्पत्ति चोरी कर ले गए।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुनैठा ग्राम पंचायत के मजरा ग्राम भिटारा में चोरों ने इनकम टैक्स विभाग से रिटायर्ड अधिकारी इलाकेदार सिंह यादव के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।चोर के यहां मकान की एक दीवाल में लगे छोटे जंगले को हटाकर घर में घुसे। मकान गांव के बाहरी किनारे पर है।।एक साइड में कोई मकान नही है। बाग बना है। रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी का बेटा सन्तोष यादव व उसकी पत्नी पूजा मकान के अंदर वाले एक कमरे में सो रहे थे। चोरों ने उसके बगल वाले कमरे में का ताला खोलकर उसमें रखी अलमारी व संदूक खोलकर करीब 12 लाख के जेवरात तथा 45 हजार रुपये नकद चुरा ले गए।चोरों ने सन्तोष यादव के कमरे के बाहर से कुंडी लगा दी। तथा आंगन के दरवाजे भी कपड़े से बांध दिए। इलाकेदार सिंह बाहर वाले कमरे में सो रहे थे उनकी पत्नी रेशमा देवी करीब 20 दिन से कानपुर अपनी बेटी के यहाँ गयी हुई है। रात करीब ढाई बजे सन्तोष की लघुशंका लगने पर आँख खुलने पर बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने पर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला।सन्तोष ने मकान के बाहर कमरे में लेट अपने पिता को आवाज लगाई आवाज आवाज न सुनने पर संतोष ने अपने पिता को फोन लगाकर दरवाजा खोलने के लिए कहा। जब दरवाजा खोलने अब बाहर आए तो आंगन का दरवाजा कपड़े से अंदर को बंधा हुआ था काफी प्रयास करने के बाद इलाकेदार सिंह ने दरवाजा खोल लिया। बेटे के कमरे की कुंडी खोली।तब बाहर आई देखा तो कमरे कमरा खुला पड़ा था कमरे में रखी अलमारी व संदूक खुले पड़े थे। चोर उनके घर से जेवरात को डिब्बियों सहित ले गए थे। घर से करीब दो सौ मीटर दूर नगला मिलक को जाने वाले रास्ते पर चरी के खेत मे जेवरात की खाली डिब्बियां पड़ी मिली। इसके अलावा उस गांव से तकरीबन 2 किमी दूर स्थित ग्राम नगला मिलक मैं एक ही मोहल्ले में अगल बगल के तीन घरों में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। नगला मिलक गांव से आनंद कुमार के घर से चोर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की नकदी व चार लाख के जेवरात चोरी कर ले गए आनंद कुमार पुलिस में है तथा वर्तमान में मथुरा जनपद में पुलिस लाइन में तैनात। उनकी पत्नी शिल्पा घर पर छत पर लेटी हुई थी जबकि आनंद कुमार की मां लॉन्ग श्री घर के बाहर साइड में लेटी हुई थी आनंद कुमार की बहन विजयलक्ष्मी आई हुई थी परंतु 1 दिन पहले किसी दूसरी जगह रिश्तेदारी में चली गई थी चोर आनंद कुमार के घर से पत्नी शिल्पा के 50000 नगद वह उनकी सांस लॉन्ग श्री के 55 हजार नगद तथा बहन विजयलक्ष्मी के 50000 व जेवरात चोरी कर ले गए आनंद कुमार की पत्नी शिल्पा ने बताया कि उनके 50000 के साथ साथ तकरीबन 400000 से अधिक मूल्य के सोने चांदी के जेवरात कमरे का ताला खोलकर संदूक का ताला तोड़कर उसमें से निकाल ले गए ग्राम छत पर लेटी हुई थी सुबह नीचे आने पर घटना की जानकारी हुई वह गिरा चोरों ने उनके युवक घर के बगल से ही रहने वाले नरसिंह के घर के ताले तोड़कर उनके यहां से चोरी की वारदात को अंजाम दिया नर्सिंग जो शटरिंग का काम करते हैं कथा पत्नी आराधना समूह के तहत बीसी सखी होने के कारण लोगों के ऑनलाइन रुपए निकालने का काम करती हैं।नरसिंह ने बताया कि उनके घर से चोर नगद 70 हजार रुपये नकद व तकरीबन एक लाख के जेवरात चोरी कर ले गए नरसिंह और उनकी पत्नी और घर के अन्य लोग सभी रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर में कोई नहीं था। नरसिंह के घर के बगल में ही स्थित रामस्वरूप के घर में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया रामस्वरूप उनकी पत्नी तथा रामस्वरूप का साला व भतीजी चारों लोग घर के ऊपर छत पर सो रहे थे चोर उनके घर छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने उनके घर में नीचे कमरे का ताला खोलकर तथा अलमारी व अलमारी के ऊपर रखे संदूक का भी ताला तोड़ा चोर उनके घर से 43 हजार रुपये नकद व करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। रामस्वरूप ने बताया कि वह महेवा ब्लाक मुख्यालय पर अस्थाई रूप से काम करते हैं। सुबह जागने पर नीचे आने पर देखा तो घर का बाहर जाने वाला मुख्य दरवाजा खुला हुआ मिला। सीओ भरथना विवेक जावला ने बताया कि दो गाँवों में चार घरों में चोरी की वारदात हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। जाँच के बाद कार्यवाई की जाएगी।