पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे- चेयरमैन
भरथना, इटावा। नगर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृंढ करने के लिए नगर पालिका परिषद दो नये नलकूप व एक अवर जलाशय स्थापित करायेगी। वहीं नगर की साफ-सफाई, प्रकाश, चौराहों के सौन्दर्यीकरण आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द करने के साथ ही पालिका प्रशासन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम, संविधान रचयिता डा. भीमराव अम्बेडकर, पूर्व रक्षामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की स्थापना करायेगी।
सोमवार को नगर पालिका परिषद भरथना के सभागार में चेयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम बोर्ड बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया। अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा द्वारा पालिका की वर्तमान वित्तीय स्थिति के बारे में अवगत कराते हुये बताया गया कि पालिका के वर्तमान कर्मचारियों का 3 माह का वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का उपादान, अर्जित अवकाश के साथ ही 7वें वेतन आयोग के एरियर की धनराशि, डीजल, ट्यूबवैल पम्प मरम्मत व लीकेज मरम्मत, हैंडपम्प मरम्मत, समाचार पत्रों का विज्ञापन एवं निकाय द्वारा पूर्व में विभिन्न योजनान्तर्गत कराये गये जनहित के निर्माण, आपूर्ति कार्यों के ठेकेदारों का अवशेष देयकों का 10 करोड़ रूपये की देनदारी बकाया है। जिसके क्रम में शासकीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्थानीय नियमावलियों के आधार पर वर्तमान में कर वसूली के ढ़ांचे में सरलीकरण करते हुये इसके प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बोर्ड द्वारा सहमति दी गई। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में पूर्व से स्वीकृत विविध उपविधि नियमावलियों जिसमें गृहकर, जलकर, व्यवसायिक कर, लाइसेंस शुल्क, ठेकेदारी पंजीयन, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन व स्वच्छता उपविधि, भू-भवन मानचित्र उपविधि इत्यादि नियमों को सरलीकृत कर विविध उपविधि नियमावली जन सामान्य की आपत्ति एवं सुझाव हेतु प्रस्तावित किया गया है। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव बंटी, सभासद सीमा देवी, मीरा देवी, रीना देवी, सुनील कुमार, नीतेश कुमार, शिवा यादव, चाँंदनी, वीरेन्द्र, पूजा देवी, गीता देवी, आलोक यादव, नीरज, भीकम सिंह, राममूर्ति, रीना देवी, राजीव कुमार, आरती यादव, प्रमेन्द्र कुमार, रोहित भंसाली, शशांक यादव, सुशील पोरवाल, किरन, नूरवानो, रेखा देवी के अलावा लेखाकार अवधेश कुमार तिवारी, प्रधान लिपिक अरविन्द कुमार यादव, सन्तोष यादव, राकेश यादव, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, राहुल त्रिपाठी, मोहित यादव सहित समस्त पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।