गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट

 

बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के अंदावा के मजरा लाखी व लखना कस्बे के दीक्षितान मोहल्ला में गैस सिलेंडर से आग लगने की घटनाओं में तकरीबन डेढ़ लाख रुपए कीमत का घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर तो पंहुची लेकिन इससे पूर्व ही ग्रामीण आग पर काबू पाने में सफल रहे।

  थाना क्षेत्र के ग्राम अंदावा के मजरा लाखी में मजदूरी का काम करने वाले रमेश बाबू पुत्र गजाधर के मकान में उस समय आग लग गई जब गुरुवार की दोपहर एक बजे उनकी पुत्री रितु खाना बना रही थी कि तभी अचानक गैस सिलेंडर में गैस का रिसाव होने के चलते आग सिलैंडर में लग गयी। सिलेंडर में आग की लपटे उठती देख रितु ने जब तक शोर मचाकर लोगों को मौके पर बुलाया इससे पूर्व ही सिलैंडर की आग की लपटों ने मिट्टी के पटान झोपड़ी नुमा मकान को अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसपर चौकी इंचार्ज बराउख पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी । फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पंहुचती कि इससे पूर्व ही ग्रामीणों ने एकजुटता का प्रदर्शन कर आग पर बामुश्किल काबू पाया अन्यथा अधिकतर झोपड़ी नुमा मकानों वाला पूरा गांव जलकर नष्ट हो जाता।

  पीड़ित रमेश बाबू ने बताया कि उनके घर में लगी आग से उनके परिवार के सिर से छत तो छिनी ही साथ ही पूरा परिवार खुले आसमान के तले आ गया। वहीं पहनने ओढने और विछाने के कपड़े के साथ साथ घर गृहस्थी का सभी सामान और मजदूरी करके संग्रह किया गया अनाज के साथ साथ एक हजार रुपए की नगदी भी इस आग में जलकर नष्ट हो गई।

  वहीं आगजनी की दूसरी घटना लखना कस्बे के दीक्षितान मोहल्ला निवासी प्रकाश चन्द्र पुत्र मुंशीलाल के यहां बुधवार की देर रात घटी जहां कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिससे रसोईघर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।

 

 

Related Articles

Back to top button