चैक पोस्ट से लोगों को मिलेगी राहत

चैक पोस्ट से लोगों को मिलेगी राहत

लखना, इटावा! लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लखना चकरनगर मार्ग पर यमुना स्थित घाट पर जनसहयोग से तैयार किये गये पुलिस चैक पोस्ट से अब सड़क पर होने बाली घटनाओं व दुर्घटनाओं से लोगों को राहत मिलेगी। अब पुलिस हर समय लोगों की सेवा में मौजूद रहेगी। इसके उद्घाटन को लेकर तैयारियाँ जोरशोर से की जा रही हैं।

लखना चकरनगर मार्ग पर स्थित ग्राम दाउदपुर, सब्ददलपुर,टकरुपुर, लखनपुरा,कछपुरा,सारंगपुरा,असदपुर,बरौली,के ग्रामीणों को कोई घटना होने पर लवेदी थाने जाना पडता था इस थाना क्षेत्र में कोई पुलिस चौकी नहीं है। इसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में तत्कालीन थानाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा व उनके चालक शोभाराम व उनकी टीम के प्रयास से स्थानीय क्षेत्र के लोगों से सहयोग लेकर यमुना नदी पुल पर अस्थाई पुलिस चौकी व चैक पोस्ट को बनवाने की पहल की गयी जिसे जनसहयोग से बनाया जा रहा है। इसके बाद नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी के थाने का चार्ज लेने के बाद इसके कार्य को वही गति देते हुए अच्छा बनाने का काम किया जा रहा है। अब सड़क पर होने बाली हर घटना पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी। इस चैक पोस्ट से आसपास क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिलेगी।

अव इस नवनिर्मित अस्थायी पुलिस चौकी के उदघाटन का इंतजार है। इसके बाद इस पर पुलिस कर्मी रखे जाने प्रारंभ हो जाएंगे। लोगों को परेशान नहीं रहना पडेगा।

 

Related Articles

Back to top button