कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक्स्प्रेस वे से नीचे जा गिरी
ऊसराहार, इटावा! आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से विहार जा रही कार पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया जिससे चालक कार का चालक संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक्स्प्रेस वे से नीचे जा गिरी कार के ऐयर बैग खुलने से कार मे सवार पति पत्नी बाल बाल बच गए
गुरुवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से पूर्णिया विहार जा रही अल्टरोज कार ऊसराहार थाना क्षेत्र के किलोमीटर 126 पर अचानक अनियंत्रित हो गई बताया जाता है सुजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय राम खिलावन प्रसाद निवासी खजांची हाट थाना खजांची हाट जिला पूर्णिया बिहार अपनी पत्नी सुजाता 42 बर्ष बेटी लावण्या 17बर्ष
के साथ जा रहे थे सुजीत कार लेकर अभी ऊसराहार थाना क्षेत्र के किलोमीटर 126 के समीप पहुंचा था कि अचानक कार के सामने कुछ मधुमक्खियां आ गई और कार के अंदर घुस कर हमला करने लगी सुजीत ने जैसे ही मख्खियो को हाथ से हटाने की कोशिश की कि उसी समय उसकी कार अनियंत्रित हो गई कार डिवाइडर को तोडते हुए एक्स्प्रेस वे से नीचे जा गिरी गनीमत रही चालक सुजीत और उसकी पत्नी ने सीट बैल्ट लगा रखी थी इसलिए जैसे ही कार ने डिवाइडर थोडा कार के दोनो ऐयरबैग खुल गए और कार मे सवार तीनो लोग सुरक्षित बच गए घटना की सूचना पाकर एक्स्प्रेस वे के चौकी संत कुमार व यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुच गए और क्षतिग्रस्त को मौके से हटाकर यातायात संचालित कराया थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कार मे सवार सभी लोग सुरक्षित है कार को हटाकर यातायात संचालित कर दिया गया है!