जिला अध्यक्ष आलोक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
इटावा! उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान की उपस्थिति में व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों संग जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ ,तथा व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में आगामी योजनाओं की रणनीति बनाई गयीं,प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान नें कहा कि आनलाइन व्यापार नें छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है, आज जीएसटी,ज खाघ विभाग, बिजली विभाग के मनमानें रवैये से व्यापारी त्रस्त है, व्यापार में सरलीकरण के बजाए इतनी पेचीदगियां बड़ा दी गयीं हैं, कि पड़े लिखे व्यक्ति के लिए भी व्यापार करना मुश्किल है,जिलाअध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि खाघ विभाग में आये व्यापारी विरोधी नियमों के खिलाफ पूरे प्रदेश के व्यापारी परेशान हैं, और जल्द ही प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर व्यापार मंडल इसके खिलाफ आन्दोलन की रूप रेखा बनायेगा,इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, जिलाउपाध्यक्ष पावेन्दृ शर्मा, शेख आफताब, वीके यादव, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज, आदि ने भी अपने विचार रक्खे कार्यक्रम का संचालन जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल नें किया, मीटिंग में जिलाउपाध्यक्ष अशोक जाटव,आलोक गुप्ता,अभय टंडन, सरदार मनदीप सिंह, जे के गुप्ता, अंकित यादव, रमेश वर्मा, लखन सोनी,डी एस चौहान,रफत अली,बल्लू, आशीष भदौरिया, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, जिला सचिव सै लकी,जैनुल आबदीन, योगेश पांडे, गामा, आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे!