विभिन्न प्राजतियों के 1 लाख 8 हजार पौधे लगाये 

लखना, इटावा! सामाजिक वानिकी लखना द्वारा जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में विभिन्न प्राजतियों के 1 लाख 8 हजार पौधे लगाये जाने को लेकर नवागन्तुक वनक्षेत्राधिकारी व उनकी टीम द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।

इस सम्बंध में नवागन्तुक वनक्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखना व पौधारोपड करना हम लोगों के साथ आप लोगों को फर्ज है। जिससे शुद्ध हवाओं का आनन्द व आक्सीजन मिल सकती है। इसके लिए लखना बन रेन्ज द्वारा शीशम,कंज,पीपल,यूकीलिप्टिस,आम,नीबू,कैंथा,सागौन सहित अन्य पौधों को पौधशाला में तैयार किया गया है। यह पौधारोपड जुलाई के प्रथम सप्ताह व मौसम के अनुसार लगाये जाने प्रारंभ होंगे। इसके अलाबा इसके लिए वन दरोगा सौरभ चौधरी, रामसेवक शर्मा, चन्द्रमोहन,वनरक्षक महेश यादव,अंजलि व अन्य कर्मचारियों के द्वारा जगह को चिन्हित करने का काम अपनी अपनी बीट में प्रारंभ कर दिया गया है।

इसके बाद बीजीकरण द्वारा तैयार किये पौधों को भी रोपने का प्रारंभ किया जाएगा। आम जनमानस सहित शिक्षाविदों व ग्राम प्रधानों व तमाम समाजिक संगठनों से भी इस पौधारोपड अभियान में पौधों को लगाने की अपील की गयी है। जिससे हम लोगों को खुली हवाओं व आक्सीजन अच्छा मौसम का बाताबरण मिल सके।

Related Articles

Back to top button