सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा देख पालिका अध्यक्ष रह गए  हक्के -बक्के

______    *5 घंटे तक घूम घूम कर किया निरीक्षण     *पालिका कर्मियों को दिए कड़े निर्देश

फोटो:- एक शौचालय चेक कर सफाई प्रभारी राम सिया को निर्देश देते पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण  शंखवार
________
 जसवंतनगर (इटावा)।पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने शुक्रवार को 5 घंटे तक नगर में संचालित और बंद पड़े एक दर्जन से ज्यादा शौचालयों की  दशा दुर्दशा का आंखों देखा हाल जाना।
 
शौचालयओं की साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था  देख हतप्रभ रह गए और बरबस बोले कि इन पर खर्च वाल लाखों रुपए कदापि लोगों के नहीं आ रहे हैं। बहुत ही खराब स्थिति है। वह इन शौचालयों को शीघ्र ही दुर्ग दुरुस्त और जन उपयोगी बनाने पर अपनी ऊर्जा खर्च करेंगे।
निरीक्षण में अपने साथ चल रहे पालिका के अधिकारियों और सफाई कर्मियों को उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि हर हालत में इन सभी  तेरह  शौचालयओं को शीघ्र चालू  हो जाना चाहिए। उनकी पानी की टंकीया, ड्रेनेज सिस्टम तथा साफ-सफाई  दुरुस्त हो जाना चाहिए। जिन शौचालयों के दरवाजे आदि टूट टूट गए हैं उन्हें भी ठीक कराया जाए तथा  शौचालयों की सफाई के लिए नियमित तौर पर नियमित रूप से सफाई कर्मी ड्यूटी पर लगाई जाएं। ताकि नगर मे आने-जाने वाले राहगीरों को टॉयलेट के लिए किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
     पालिका अध्यक्ष के शौचालयों के निरीक्षण के दौरान डीपीएम अधिकारी सुनील कठेरिया, सफाई प्रभारी सफाई प्रभारी राम सिया के अलावा कई  वार्डों के सभासदगण राजीव यादव, सुधीर कुमार, सतीश चंद्र, संजीव कुमार, शेषकुमार (बिल्लू), कमल प्रकाश, शोभा देवी  के अलावा उनके अपने  सलाहकार मोहित कुमार, सूरज आदि भी मौजूद रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
___

Related Articles

Back to top button