बच्चों ने फल मेले का किया आयोजन

सजाई फलों की झांकी, जंक फूड से दूरी बनाने को लेकर किया जागरुक

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। पीबीआरपी एकेडमी में बच्चों ने फल मेले का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों ने ताजे मौसमी एवं रसीले फलों का आनंद लिया। फलों की झांकी सजाई और फलों की विशेषता बताकर जंक फूड से दूरी बनाने की सलाह दी।विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पांडे ने हमारे स्वास्थ्य के लिए फलों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि आज के समय में जब बच्चे फास्ट फूड एवं जंक फूड की ओर आकर्षित हो रहे हैं। तब उन्हें पौष्टिक एवं पोषक खाने के बारे में बताना तथा उसके प्रति जागरूकता पैदा करना बहुत आवश्यक हो जाता है। इस मेले में नर्सरी के बच्चों ने फलों के स्टॉल्स लगाए एवं विभिन्न फलों के विशेष महत्व के बारे में जाना। बच्चों ने भी अलग अलग फलों के सेवन के फायदे बताएं। फलों के स्टॉल की सभी सराहना की।विद्यालय प्रधानाचार्य निवेश अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कृत भी किया। इस मेले को सफल बनाने में प्रीती, आरती, गीता, ममता, संध्या, काजल एवं रिचा आदि स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button