प्रशासन चला गाँव की ओर थीम पर आयोजित हुई ग्राम चौपाल
*ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर के पंचायत भवन में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी *आवास,राशनकार्ड,आयुष्मान कार्ड व अन्य योजनाओं की दी जानकारी *खण्ड विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान रहे उपस्थित
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर के पंचायत घर में ग्राम चौपाल आयोजित की गई।चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम सचिव ने सरकार की महत्वकांछी योजनाओं की जानकारी दी। शुक्रवार को जन समस्या निराकरण हेतु ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर के पंचायत घर में आयोजित ग्राम चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को जानकारी देते हुए विकास खण्ड अधिकारी विश्वनाथ पाल व ग्राम पंचायत सचिव नन्दराज ने कहा कि प्रत्येक गाँव को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाना है सरकार के निर्देशानुसार ब्लाक भाग्यनगर के प्रत्येक पंचायत भवन में ग्राम चौपालें आयोजित की जा रहीं है।जिसमे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में प्रशाशन गाँव की ओर चल पड़ा है गाँव समाज के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाना है।उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड,सामूहिक विवाह योजना,खाद्य सुरक्षा योजना राशन कार्ड,विधवा,दिव्यांग और वृद्धावस्था पेंशन,के सम्बंध में ग्रामीणों को जानकारी दी,यह भी बताया कि जिस तरह गावों में महिलाओं के समूह होते है समूह से महिलाओं को आर्थिक बचत होती है उसी तरह ग्रामीण क्षेत्रो में दिव्यांगजन पुरुषों के भी समूह बन सकते है जिसमें सरकार अनुदान देती है समूह बनाकर दिव्यांगजन अपना स्वरोजगार करके आर्थिक बचत कर सकते है।चौपाल में ग्राम पंचायत सचिव नन्दराज यादव,प्रधान राजेश कुमार,पंचायत सहायक मोना सहित कई सैकड़ा ग्रामीण उपस्थित रहे।