*नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद कामिल ने भरेह थाने का लिया चार्ज*

भरेह/चकरनगर| जनपद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कुछ थाना प्रभारियों का उनके स्थानों में फेरबदल किया है जिसमें चकरनगर सर्किल के भरेह थाना का चार्ज प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद कामिल को दिया गया। मोहम्मद कामिल जो सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक थे उन्हें सिविल लाइन से हटाकर चकरनगर सर्किल के थाना भरेह का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने चार्ज ग्रहण करने के बाद थाना भरेह की जनता से रुबरु हुए और जनता को आस्वासन दिया कि मुझे हमारे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने आपकी सेवा के लिए यह की जिम्मेदारी सौंपी है, हमारा परम सौभाग्य है कि शुद्ध वन संपदा के नजदीक आकर यमुना चंबल की विशुद्ध बहने वाली वायु प्राप्त होगी जिससे हम स्वस्थ रहकर यहां पर आप सब की सेवा को तत्परता से करूंगा। मैं आप सबका आवाहन करता हूं कि जिस किसी के पास जो भी समस्या हो हमारे स्तर पर सुलझाने की होगी उसे सुलझाया जाएगा और जो वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से सुलझाने की होगी तो वहां से भी पूरा प्रयास करके सुलझाया जाएगा और सभी को उचित और सस्ता न्याय दिलाया जाएगा आप सब सही और सटीक सूचना मुझे देकर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में हमारा सहयोग करें|आपको बताते चलें की की एक नवागंतुक एस आई मुहम्मद सकील ने भी भरेह मे इकदिल से आकर चार्ज ग्रहण किया और उन्होंने भी यही आश्वासन दिया कि प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन में गरीब निरीह जनता को सही और उचित न्याय दिलाने के लिए पूरा प्रयास होगा पर आप लोग समय से भरोसे की सूचना देने में हमारी मदद करें।

Related Articles

Back to top button