बिजली विभाग के अजब गज़ब कारनामों से भ्रष्टाचार की खुल रही पोल 

*लम्बी दूरी के कनेक्शन मानक विपरीत दिए जाने पर लग रहे सवालिया निशान *रिटायर्ड कर्मचारी के भुगतान को मोटी रकम की मांग ठुकराने पर किया जा रहा शोषण 

माधव संदेश ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली । बिजली विभाग में मनमाना रवैया अपनाये जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है । उल्लेखनीय है कि जिले भर के अलग अलग फीडर में तैनात जूनियर अभियंता, अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता की मिली भगत से विभागीय कार्यों में जमकर अनियमितता बरती जा रही है । उच्चाधिकारियों की संलिप्तता से मानक के विपरीत नए कनेक्शन देने के नाम पर मोटी रकम की अवैध उगाही की जा रही है । विभागीय मानकों को दरकिनार करके लम्बी दूरी के कनेक्शन कैसे दिए गए हैं जांच का गंभीर विषय है । यहीं नहीं मुन्शीगंज फीडर के ग्राम बेहटाखुर्द नहर के किनारे 4 सौ मीटर की दूरी पर कनेक्शन दिए जाना बिजली विभाग की कारगुजारी बताने के लिए काफी है । सूत्रों की माने तो मुन्शी गंज के आसपास के गांवों में अनेकोंं कनेक्शन विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । उच्चाधिकारियों के साथ सांठगांठ करके भोले भाले उपभोक्ताओं का जमकर शोषण किया जाता है और जब कभी उच्चस्तरीय टीमें जांच के लिए आती हैं तो बलि का बकरा संविदा कर्मचारियों को बना दिया जाता है । अनेकोंं प्रतिष्ठान, संस्थायें, फर्मों के साथ ही अन्य कामर्शियल कनेक्शन अभियंताओं के रहमो करम पर संचालित हो रहे हैं । दिलचस्प यह है कि सरकार को करोड़ों रुपयों के राजस्व का नुकसान कर अपनी जेबें भर रहे इन अधिकारियों पर कब कार्यवाही की तलवार चलेगी ।

फिलहाल लंबे अरसे से चल रहा अवैध वसूली का यह खेल कब रुकेगा यह कह पाना अत्यंत मुश्किल है ।

Related Articles

Back to top button