*धार्मिक आयोजनों से हमारी सनातन संस्कृति पल्लवित होती हैःमुकेश राजावत*

भरेह/चकरनगर| जनपद इटावा की भरेह न्याय पंचायत के ग्राम पथर्रा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हो रही रामलीला, जिस में तीसरे दिन धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भूत पूर्व ब्लाक प्रमुख और वर्तमान ब्लाक प्रमुख की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए, क्योंकि नेताओं के आने से दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी चारों तरफ जय श्री राम के नारों से वातावरण राम ध्वनि से आच्छादित हो गया।

आपको बताते चलें ग्राम पंचायत पथर्रा में लगातार कई वर्षों से हो रही रामलीला में भूत पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश सिंह राजावत व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रति निधि राकेश यादव ने फीता काट कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इस समय अन्य क्षेत्रीय नेता भी उपस्थित रहे और धनुष यज्ञ लीला का लिया आनंद। श्री राजावत ने हो रही रामलीला की प्रशंसा की और रामलीला कमेटी व समस्त जनता को धन्यवाद दिया|रामलीला में दूर दूर से आए कलाकारों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।हमारे संवाददाता को मण्डलाधीश लल्ला दुवे स्वामी जी ने बताया कि हमारी रास मंडली मे जो कलाकार हैं वह बहुत ही उच्च कोटि के कलाकार है हम जहां भी सनातन धर्म को पल्लवित करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को प्रस्तुत करते हैं तो हमारे दर्शक और भक्तगण आनंद विभोर होकर जय श्री राम घोषकर वातावरण को राम माय बना देते हैं हमारे मंडली में ब्यास की भूमिका में केशव पाण्डे , ढोलक बाधक अबधेश जी, राम की भूमिका मे चंदन शुक्ला, लक्षमण की भूमिका में उमाकांत अवस्थी जी, परशुराम की भूमिका में अनिल द्विवेदी , जनक सुधीर अवस्थी, रावण अजय सिंह सेंगर, वाणासुर अतुल शुक्ला, हास्य कलाकार दिनेश अंजाना, नृत्य कलाकार छाया रानी, व खुशबू रानी कार्य कर रहे हैं इस रामलीला की ब्यवस्था के बारे मे रामजानकी मंदिर पुजारी श्री अशोक महराज व डीलर सरमन सिंह सेंगर ने बताया की यह ये रामलीला का आयोजन प्रति वर्ष जनता के सहयोग से किया जाता है हमारे यहाँ की जनता धर्म के कार्यो में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं इस कार्य के लिए मैं सबका विशेष आभारी हूं।

Related Articles

Back to top button