सिरसागंज से लौट रहे सभासद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
*स्कूटी से तीन लाख रुपए लेकर गया था
फोटो सभासद के परिजन रोते बिलखते, फाइल फोटो सभासद मुगीशुद्दीन
जसवंतनगर(इटावा)।स्कूटी पर सवार होकर सिरसागंज से लौट रहे सराय खाम निवासी एक नगर पालिका सभासद की सड़क दुर्घटना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
स्थानीय मोहल्ला सराय खाम निवासी सभासद 45 वर्षीय मुगीशुद्दीन फारूकी उर्फ मणि पुत्र मुइनुद्दीन के बड़े भाई गाजीउद्दीन फारूकी ने बताया है कि उसका भाई मंगलवार को अपनी स्कूटी से सिरसागंज गया था। बुधवार दोपहर तक जब वह नही लौटा, तो परिजनों ने फोन मिलाया ,मगर दोपहर तक कोई फोन का जवाब नहीं मिला। इसके बाद किसी महिला ने फोन उठाया और फोन को स्विच ऑफ कर लिया। दोपहर बाद सूचना मिली की मुगीशुद्दिन की सिरसागंज से लौटते में करहल चौराहा पर किसी वाहन की टक्कर से मौत हो गई है।
गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद उनका शव घर लाया गया। मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाते कहा है कि उसके भाई की सड़क दुर्घटना में मौत नही हुई है,बल्कि उसकी हत्या की गई है।नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करेंगे।
सिरसागंज की युवती से थे अवैध संबंध की एक ग्रामीण युवती के साथ उसके भाई के दो वर्षों से अवैध संबंध थे।उक्त युवती भाई को ब्लैकमेल किया करती थी। उसके कॉल आते रहते थे। उक्त आरोपी युवती को कुछ दिन पहले भाई ने दो लाख रुपये दिए थे।घटना से पहले भी 3 लाख रुपये लेकर उसका भाई सिरसागंज गया था। अक्सर युवती मोबाईल पर भाई को जान से मारने की धमकियां देती थी।
उसके भाई की सड़क दुर्घटना से मौत नहीं हुई है। हत्या किए जाने पूरी पूरी आशंका हैं।
घटना से परिजन बेहाल हैं। अचानक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।सभासद की दो पुत्रियां 13 वर्षीया हूरिया नाज,10 वर्षीया रिजा नाज व 4 वर्षीय पुत्र रूहान समेत पत्नी शबाना बेगम का रोते बिलखते बुरा हाल है।
∆वेदव्रत गुप्ता