खाटू वाले श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर बही भजनों की रसधारा, बाबा का सजा भव्य दरबार
संकीर्तन संध्या में बाबा श्याम के भजनों पर बाबा के उपासको ने जमकर किया नृत्य
अजीतमल। कस्बे के मौहल्ला आजादनगर में सोमवार की शाम खाटू वाले श्याम बाबा का जन्मोत्सव वड़े ही धूम धाम से मनाया गया श्री श्याम परिवार अजीतमल की ओर से एक शाम सॉवरे के नाम से संकीर्तन संध्या का भी आयोजन किया गया. संकीर्तन संध्या में दिल्ली, आगरा से पधारे भजन गायको ने खूब शमा बॉधी तथा बाबा का भव्य दरवार एवं आकृषक झाकियो का प्रर्दशन किया गया। संकीर्तन संध्या में बाबा श्याम के भजनो पर लोगो ने खूब नृत्य किया।
रविवार की शाम बाबा खाटू श्याम के पूजन अर्चन एवं उनके भव्य दरवार के साथ शुरू हुई संकीर्तन संध्या में हजारों की संख्या में श्याम बाबा के उपासक पहुंचे। संकीर्तन संध्या की शुरूआत दिल्ली से पधारी भजन गायका टविकंल शर्मा ने खाटू से आये बाबा श्याम देखो संकीर्तन में, लगन तुमसे लगा वैठे जो होगा देखा जायेगा, श्याम आये तो ऐसा लगा आज चॉद मेरे घर निकला, मेरे सांवरे की कोठी खाटू मे, हमारे दो ही रिस्तेदार एक हमारे बॉके बिहारी दूजे लखदातार, मेरे श्याम का जादू सर चढ़ बोलेगा आदि भजन गाकर जहा समा बॉध दी वही उन्होने आज के ढोगी बाबाओ पर एक भजन गाया कि वा वही मुरली बाले तेरे खेल निराले, वही आगरा से आये भजन गायक राजा पुरोहित ने कदम कदम पर रक्षा करता हर घर करे उजाला ओ खाटू बाला वो नीले घोड़े वाला, कब लोगो बाबा कब लोगे श्याम ध्वजा बलधारी हमारी सुध कब लोगे, मेरे बालाजी सरकार के खेल निराले है, उसे आना पड़ेगा खाटू में दोबारा, ये खाटू वाले का दरबार है आदि भजनों की प्रस्तुति देकर समां बाधा तो वहीं दिल्ली से आये भजन गायक विपुल गुप्ता ने हारे का सहारा, मेरा खाटू श्याम हमारा, श्याम का जादू है सर चढ़कर बोलेगा भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. संकीर्तन संध्या में हजारो की संख्या मंे पहुचे उपासको ने बाबा श्याम के भजनों पर जमकर नृत्य किया।