मतदाता सूचियों का 4 दिन बाद प्रकाशन, दावा आपत्ति के लिए 4 दिन बढ़ाए जाएं

जसवंतनगर(इटावा,)। नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन निर्धारित तिथि से 4 दिन बाद हो सका ,जिससे दावे आपत्तियों के लिए मतदाताओं को पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा ।इस कारण दावे आपत्तियों का समय 4 दिन बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है।

बताते हैं कि 31 अक्टूबर तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाना था, लेकिन नगर पालिका परिषद में यह मतदाता सूचियां आंशिक परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन के साथ 4 नवंबर को दोपहर बाद नगर पालिका परिषद कार्यालय में पहुंची ।वहां से बी एल ओ को बांटना शुरू किया गया । कई बीएलओ शनिवार सुबह 5 नवंबर को मतदाता सूची लेने पहुंचे, इस तरह दावे आपत्तियों के लिए मात्र 2 दिन का समय ही शेष बचा है।

इतनेे समय में मतदाता सूचियों का दावा /आपत्ति होना संभव नहीं है। मतदान केंद्रों पर बैठे बी एल ओ के पास जब मतदाता पहुंचे ,तो उनकी काफी नोकझोंक भी हुई । मतदाताओं का आरोप था कि उनके नाम अभी भी मतदाता सूचियों में बढ़कर नहीं आए हैं । उधर बीएलओ का कहना था कि उन्होंने जितने नाम परिवर्धन, विलोपन व संशोधन के लिए भेजे थे ।उनमें से काफी नाम शेष रह गए हैं ,उन्हें बिना प्रिंट किए भेज दिया गया है। इस कारण मतदाता नाराजगी दिखा रहे हैं।

अनेक मतदाता यह भी आरोप लगाते दिखे कि उनके प्रतिद्वंदी के कहने पर उनके नाम मतदाता सूचियों में नहीं जोड़े गए हैं । वी एल ओ इसका प्रतिवाद करते देखे गए। नागरिकों का कहना था कि सूची प्रकाशन में कम से कम 4 दिन का विलंब किया गया है। इसलिए आपत्तियों के लिए कम से कम 4 दिन इसकी तिथि 7 नवंबर से बढ़ाकर 11 नवंबर की जाए।

-वेदव़त गुप्ता 

Related Articles

Back to top button