बेसिक स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में बच्चों का जोरदार प्रदर्शन
फोटो :- ब्लॉक स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते अनुज मोंटी यादव, विजेता विक्ट्री स्टैंड पर और पहले दिन के विजेताओं के साथ अतिथि गण
जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के आठ संकुलों के प्रायमरी और जूनियर स्कूलों के बच्चों की बेसिक शिक्षा परिसदीय दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगितायें शुक्रवार से यहां आरंभ हो गईं ।
इनका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि और पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने दौड़ में भाग लेने वाले बच्चो को हरी झंडी दिखाई तथा उनसे परिचय प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक व प्रमिला पाठक मौजूद रहे।
पहले दिन प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शिवा मीरखपुर पुठिया प्रथम ,पंकज जैनपुर नागर द्वितीय, प्रयांशु कैलोखर तृतीय ,100 मीटर दौड़ शिवा प्रथम, आशिफ मलाजनी द्वितीय, कृष्णा बलैयापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग मे यश मीरखपुर पुठिया प्रथम, कृष्णा बलैयापुर द्वितीय, राजप्रताप धरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ में यश मीरखपुर पूठिया प्रथम ,अतुल पाठकपुरा, पंकज जैनपुर नागर द्वितीय ,आलोक कन्या जसवंत नगर (कंपोजिट)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में तान्या रायनगर प्रथम, शिमर जुगौरा द्वितीय।100 मीटर दौड़ में मोहिनी प्रथम धरवार,द्वितीय ऋतु जैनपुर नागर, 200 मीटर में मोहिना धरवार प्रथम ,लक्ष्मी पुठिया द्वितीय,400 मीटर में जुली मोहब्बत पुर प्रथम, वैष्णवी पुठिया द्वितीय रहीं।
जूनियर स्तर 100 मीटर बालक वर्ग में अतुल पाठकपुरा प्रथम, अतुल शाहजहांपुर द्वितीय रहे।
प्रतियोगताओ का संचालन राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने तथा मंच संचालन उमेश चन्द्र यादव ने किया गया।
समापन अवसर पर बच्चों को पुरस्कार वितरण खण्ड शिक्षा अधिकारी ने और समस्त आयोजक मण्डल व बच्चों को बधाई दी। निर्णायक की भूमिका उमेश चन्द्र यादव, बलबीर कुमार, देवेंद्र कुमार, हरिओम केशव , रोहित, मनोज, निर्निमेष, योगेंद्र, सत्यवीर ने निभाई। ।कार्यक्रम में जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, ब्लाकअध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, शशिभूषण यादव अध्यक्ष टीचर्स क्लब अमरपाल यादव उपाध्यक्ष, जूनियर शिक्षक संघ हरी कुमार ,नरेंद्र यादव ,सारदेव, अमरेश सूर्यप्रकाश ,ऋषि कसाना, रमेश चन्द्र, रवि यादव ,लेखराज, राबिया बेगम, पुष्पा यादव आदि ने सहयोग किया।
*वेदव्रत गुप्ता